केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने आज नई दिल्ली में 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के मंडप का उद्घाटन किया। इस वर्ष मंडप का विषय हरित एमएसएमई है। मंत्रालय ने बताया कि मंडप सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों द्वारा व्यवसाय संचालन में बदलाव के लिए स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर जोर देता है। इस वर्ष मंडप में 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दो सौ प्रदर्शक भाग ले रहे।