नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आज फिट इंडिया संडे ऑन साईकिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि इसका आयोजन इस बार भारतीय रेल के साथ किया गया।
फिट इंडिया संडे ऑन साईकिल का मूल विषय इस बार गर्व से स्वदेशी था। ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान साक्षी मलिक ने झंडी दिखाकर साईकल रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक सांसदों के साथ-साथ खिलाडि़यो और आम जनता ने हिस्सा लिया और स्वस्थ्य जीवनशैली तथा स्वदेशी का संदेश लोगों तक पहुंचाया। वहीं स्टेडियम में खेल से जुडें स्वदेशी उत्पादों के स्टोल भी लगाए गये जिसमें लोग भारत में बने खेल उत्पादों को खरीदा।
इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा कि संडे ऑन साईकिल अब एक जन आन्दोलन बन चुका है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को देश में 8 हजार से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया। उन्होंने रेखांकित किया कि साइकिल पर जीएसटी अब 18 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गई है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका हिस्सा बन पाएंगे। उन्होंने जनता से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की भी अपील की।
वहीं केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार ने पिछले एक वर्ष से स्वास्थ्य तथा साफ पर्यावरण का संदेश लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने उल्लेख किया कि साइकिल, यातायात और प्रदूषण जैसी समस्याओं का समाधान है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और संजय सेठ भी मौजूद थे। फिट इंडिया संडे ऑन साईकिल राजधानी में हर रविवार मनाया जाता है। स्वस्थ्य जीवनशैली, यातायात सुव्यवस्था और प्रदूषण के रोकथाम के साथ अब स्वदेशी समानो का अनु्ग्रहण भी इसका अब एक आयाम बन चुका है।