नई दिल्ली में आज भारत-इंडोनेशिया के बीच आठवीं विदेश कार्यालय स्तरीय बातचीत हुई। दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की। इसके साथ ही राजनीतिक आदान-प्रदान, रक्षा और सुरक्षा, समुद्री क्षेत्र, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य सेवा और कनेक्टिविटी पर बातचीत हुई। बातचीत में आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण की चर्चा हुई। भारत-इंडोनेशिया दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर सहमति व्यक्त की