राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद- एस.सी.ई.आर.टी. की ओर से देहरादून में “इनोवेट उत्तराखंड“ विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय हैकाथॉन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर से चयनित दस छात्र-छात्राओं और इतने ही शिक्षकों ने अपने नवीन विचार रखे। एससीईआरटी के अपर निदेशक प्रदीप रावत ने कहा कि छात्रों के लिए डिजिटल माध्यम से अपने आस-पास की परेशानियों को हल करने के लिए एक डिजिटल अभिनव प्रयोग इस हैकाथोन में किया गया है। इसमें बच्चों और शिक्षकों ने अपने विचारों के माध्यम से नए-नए समाधान सुझाए।
वहीं, इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हैकाथॉन का हिस्सा बनकर खुशी जताई और अपने कई अहम सुझाव दिए।
वहीं, इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हैकाथॉन का हिस्सा बनकर खुशी जताई और अपने कई अहम सुझाव दिए।