देश में वक्फ संशोधन बिल लागू होने के बाद केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की दस सदस्यीय टीम छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। इस टीम में राज्य वक्फ बोर्ड से भी दो सदस्य है। यह टीम राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण कर रही है। साथ ही वक्फ संपत्तियों का जनहित और समाज हित में कैसे इस्तेमाल हो, इसका भी राज्य वक्फ बोर्ड को सुझाव दे रही है। राजधानी रायपुर में केंद्रीय टीम के सदस्यों ने राज्य वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ फातेहशाह बाजार का निरीक्षण किया, जो वक्फ की संपत्ति है। सदस्यों ने मस्जिद कमेटियों, मुतवल्लियों और समाज के लोगों को नये वक्फ संशोधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनके सवालों के जवाब भी दिए।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने बताया कि राज्य में दस सदस्यीय केंद्रीय टीम निरीक्षण के लिए आई है। डॉक्टर राज ने यह भी बताया कि राज्य में वक्फ संपत्तियां कुछ लोगों के कब्जे में है। इन सभी संपत्तियों को मुक्त कराया जाएगा। दुकानदारों और भू-स्वामियों से नये सिरे से अनुबंध किया जाएगा।