दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आज भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों द्वारा यह विरोध प्रदर्शन नियंत्रक और महालेखापरीक्षक-कैग की लंबित 12 रिपोर्टों को विधानसभा में पेश करने की मांग को लेकर किया गया। इस दौरान भाजपा विधायकों ने विधानसभा सत्र बुलाने और कैग की रिपोर्टों को सदन में पेश करने की भी मांग की।
मीडिया से बातचीत में श्री गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि वर्ष 2017 के बाद सरकार द्वारा कैग की किसी भी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इन रिपोर्टों को दबाने का प्रयास कर रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि ये रिपोर्टें दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार से संबंधित हैं, जो सीधे तौर पर जनता के हितों से जुड़ी हुई हैं।