दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो लोगों को राजधानी के मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को पास से 21 किलोग्राम से अधिक मात्रा में गांजा जब्त किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 22 लाख रूपये कीमत आंकी गई है। इसके अलावा, तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार भी पुलिस ने जब्त की है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त, विक्रम सिंह ने बताया है कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। दोनों आरोपी दिल्ली, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश और मध्य-प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी करने में लिप्त हैं।
Site Admin | जनवरी 2, 2025 6:19 अपराह्न
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो लोगों को राजधानी के मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है
