राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता एक बार फिर ख़राब श्रेणी में पहुंच गई हैं। आज शाम सात बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 203 दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ढाई सौ को पार कर गया है। मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 278 दर्ज किया गया, नेहरू नगर में 266, आर.के.पुरम में 258, जहांगीरपुरी में 250 और बवाना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन सुबह और रात के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की सम्भावना है।