दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पीपुल्स पावर पार्टी-पीपीपी के फ्लोर लीडर ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। पार्टी के क्वेन सेओंग-डोंग ने नेशनल असेंबली में पार्टी मीटिंग के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी को कंजर्वेटिव ब्लॉक के पुनर्निर्माण के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव में हार पीपीपी के भीतर आंतरिक विभाजन पर कड़ी फटकार है। पीपीपी की आपातकालीन नेतृत्व समिति के सदस्यों ने भी सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की पेशकश की।
उधर, चुनाव में जीत के बाद लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ली जे-म्यांग ने बुधवार को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया।