मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 11:11 पूर्वाह्न

printer

दक्षिण कोरिया के उप-वित्त मंत्री ने कहा- रणनीतिक अमरीकी उद्योगों में 350 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता का नेतृत्व राज्य नीति संस्थान करेंगे

 
 
दक्षिण कोरिया के उप-वित्त मंत्री ने कहा कि वाशिंगटन के साथ व्यापार समझौते के तहत रणनीतिक अमरीकी उद्योगों में 350 अरब डॉलर के निवेश की दक्षिण कोरिया की प्रतिबद्धता का नेतृत्व राज्य नीति संस्थान करेंगे। इसमें उद्योग की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए वित्तपोषण प्रदान किया जायेगा।
 
 
जुलाई में हुए एक व्यापार समझौते के तहत, जिसमें अमरीकी टैरिफ को 15 प्रतिशत तक सीमित रखा गया था, दोनों देशों ने जहाज निर्माण, प्रमुख खनिज, बैटरी, फार्मास्यूटिकल्स, चिप्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे उद्योगों को समर्थन देने के लिए एक वित्तीय पैकेज पर सहमति व्यक्त की थी। हालाँकि सियोल के अधिकारियों ने कहा है कि इस योजना के कार्यान्वयन के विवरण पर अभी भी चर्चा होनी बाकी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला