थाईलैंड की संसद ने उद्योगपति अनुतिन चार्नविराकुल को देश का प्रधानमंत्री चुना है। वह पिछले दो वर्षों में तीसरे प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने पैतोंगटार्न शिनावात्रा का स्थान लिया है, जिन्हें पिछले सप्ताह संवैधानिक न्यायालय ने कंबोडिया के साथ सीमा विवाद से निपटने में अनैतिकता के कारण पद से हटा दिया था।
अनुतिन चार्नविराकुल की भुमजैथाई पार्टी ने प्रधानमंत्री बनने के लिए आवश्यक निचले सदन के आधे से ज़्यादा वोट आसानी से हासिल कर लिए। पार्टी को संसद में 247 से अधिक वोट मिले और 492 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।