रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के और अधिक विकास के लिए कल राजधानी लखनऊ में अमौसी परिसर में एक सम्मेलन का आयोजन किया। इसका उद्देश्य रक्षा अनुसंधान और विकास के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों तथा स्टार्ट-अप के साथ साझेदारी करना था। आयोजन में 100 से अधिक एमएसएमई, और स्टार्टअप ने भागीदारी की। लघु उद्योग भारती ने कौशल विकास, अनुसंधान और विकास के लिए धन उपलब्ध कराने, तकनीकी परामर्श और तकनीक हस्तांतरण पर चर्चा की।
डीआरडीओ के अध्यक्ष ने कहा कि डीटीटीसी की अवधारणा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विकसित की थी जिसका लाभ उद्योगों को मिलना शुरु हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि डीआरडीओ आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए एमएसएमई क्षेत्र को हरसंभव सहायता देना जारी रखेगा।