जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने आज चुनाव में मिली हार के बाद कार्यालय में एक वर्ष से भी कम समय में इस्तीफा दे दिया। इस चुनावी हार में उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी-एलडीपी ने संसद में अपना बहुमत खो दिया है।
टेलीविजन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इशिबा ने कहा कि उन्होंने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय एक अप्रत्याशित पार्टी मत के पहले आया है। इस कारण उन्हें हटाया जा सकता था। इशिबा के नेतृत्व में एलडीपी ने 15 वर्षों में पहली बार निचले सदन में और इस वर्ष जुलाई महीने में ऊपरी सदन में अपना बहुमत खो दिया है।
इशिबा ने हाल के अमरीका-जापान व्यापारिक समझौते में शुल्क में कमी को इस्तीफा देने का सही समय बताया। वे अगले प्रधानमंत्री चुने जाने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
इशिबा के कार्यकाल को बढ़ती मुद्रास्फीति, जीवन यापन के लिए खर्च का संकट, तनावपूर्ण अमरीकी संबंध और मंत्रिमंडल की नियुक्तियों तथा पार्टी उपहारों पर आलोचना के लिए जाना जाता है।