जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज प्रतिबंधित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के साथ कथित संलिप्तता को लेकर तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। यह कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) के तहत पुलिस कांस्टेबल मलिक इश्फाक नसीर स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक एजाज अहमद और सरकारी मेडिकल कॉलेज में जूनियर सहायक वसीम अहमद खान पर की गई है। यह अनुच्छेद राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में जांच के बिना बर्खास्तगी की अनुमति देता है। तीनों आरोपी अभी जेल में बंद हैं।
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि बर्खास्त कर्मचारी सक्रिय रूप से आतंकियों के सहयोगी थे जो रसद, हथियारों की तस्करी और सुरक्षा बलों तथा नागरिकों के खिलाफ आतंकी अभियानों में सहायता करने में शामिल थे।