छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान के तहत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘‘दीदी के गोठ‘‘ का आज आकाशवाणी रायपुर सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ प्रसारण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं के नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के उपमुख्यमंत्री और पंचायत तथा ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा के संदेश प्रसारित किए गए। साथ ही ‘‘बिहान’’ योजना की दीदियों – नारायणपुर जिले के कच्चापाल ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम इरकभट्टी की लखपति दीदी संताय पोटाई और बस्तर जिले के दरभा की लखपति दीदी बनकला कश्यप की सफलता की कहानी उन्हीं के जुबानी सुनाई गई।
‘‘दीदी के गोठ’’ रेडियो कार्यक्रम को सुनने के लिए प्रदेश के सभी जिला पंचायतों में विशेष व्यवस्था की गई थी। दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को दोपहर बारह बजकर पंद्रह मिनट पर आकाशवाणी केन्द्र से प्रसारित किया जाएगा।