चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज दिल्ली समेत पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है। झंडेवालान, छतरपुर और कालकाजी समेत राजधानी के विभिन्न मंदिरों में आज श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई और इसके साथ ही सुबह पावन आरती भी की गई। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही मॉ दुर्गा की पूजा माता शैलपुत्री के रूप में की जाती है। वहीं, नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन करना बहुत शुभ माना जाता है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के दौरान द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन है, जिस कारण नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिनों की होगी। हर दिन मां के अलग स्वरूप की पूजा का खास महत्व होता है।
चैत्र नवरात्री और हिन्दू नववर्ष को लेकर शहर भर में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली विधानसभा के परिसर में आज प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार कैलाश खेर और कैलासा बैण्ड एक संगीतमय प्रस्तुति दे रहे हैं। तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पूरे विधानसभा परिसर को सजाया गया है जिसमें मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली विधानसभा के इतिहास का एक नया अध्याय होगा।
इसके अलावा दिल्ली सरकार विभिन्न कार्यक्रम करेगी जो हिन्दू नववर्ष से शुरू होकर रामनवमी और हनुमान जयंती के बाद आंबेडकर जयंती तक चलेंगे। सरकार के सभी विभाग इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।