गाजापट्टी में आज इजराइली हमले में कम से कम 32 लोग मारे गये और 85 अन्य घायल हो गये। मध्य गाजापट्टी के अल मगाजी शिविर पर इजराइल ने एक मकान पर हमला किया जिसमें 16 लोग मारे गये, जबकि नुसैरत के शिविर के नजदीक किये गये हमले में चार लोगों की मौत हो गई। दक्षिण गाजा के खान यूनिस और रफाह शहर में दो अलग-अलग हमलों में पांच लोग मारे गये, जबकि उत्तरी गाजापट्टी के शाती शिविर में सात फलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई।
इजराइली सेना ने कहा है कि लेबनान की ओर से हाइफा और अन्य उत्तरी शहरों पर 60 रॉकेट दागे गये। इनमें से कुछ इजराइल की रक्षा प्रणाली आयरन डोम ने रोक दिये। इजराइल की चिकित्सा सेवा ने कहा है कि अक्को शहर में एक वाहन को निशाना बनाने से एक इजराइल नागरिक की मौत हो गई। हाइफा में एक मकान से रॉकेट टकराने से दो लोग घायल हो गये।
इससे पहले, इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के सीजारिया स्थित आवास पर एक ड्रोन दागा गया। हालांकि उस समय प्रधानमंत्री भवन में नहीं थे और किसी के हताहत होने का समाचार नहीं मिला है।
पूल से – 1953