गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस-जीईएम ने सिक्किम सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कुशल, पारदर्शी और समावेशी तरीके से वस्तुओं और सेवाओं की सार्वजनिक खरीद के लिए सुविधा प्रदाता के रूप में विभिन्न राज्य सरकारों के साथ जीईएम के सहयोग के लिए यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस समझौता ज्ञापन के साथ, जीईएम ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का कवरेज हासिल कर लिया है। 23 अक्टूबर तक, सिक्किम सरकार के खरीदारों ने लगभग 90 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
वर्तमान में जीईएम पोर्टल पर सिक्किम के तीन हजार से अधिक विक्रेता शामिल हैं। इनमें से दो हजार सात सौ बीस विक्रेता “सूक्ष्म” विक्रेता के रूप में पंजीकृत हैं। जीईएम पोर्टल के माध्यम से, सिक्किम स्थित विक्रेताओं के पास केंद्र सरकार, सिक्किम और अन्य राज्य सरकारों से खरीदी गई संस्थाओं द्वारा जारी की गई बोलियों तक पहुंच होती है। जीईएम सभी केंद्रीय सरकारी एजेंसियों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, राज्य सरकारों और सहकारी समितियों के खरीदारों सहित सभी संबद्ध विभागों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए वन-स्टॉप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है।