कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने आज नई दिल्ली में विश्व कौशल-2024 के विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि कडी मेहनत और लगन से विजेताओं ने अपनी कौशल क्षमता बढ़ाई। उन्होंने अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड प्रोग्राम के बारे में बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सहयोग से संचालित किया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थी न केवल कक्षाओं तक सीमित रहेंगे बल्कि अपनी क्षमता को भी बढ़ा सकेंगे।
आकाशवाणी से बातचीत में कांस्य पदक विजेता ध्रुमिल कुमार गांधी ने वर्ल्ड स्किल्स-2024 में अपने सफर के बारे में बताया कि इस अनुभव से उन्हें बहुत लाभ पहुंचा।