भारतीय जनता पार्टी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों और केरल की एक संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने केरल में वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ नव्या हरिदास को चुनाव मैदान में उतारा है।
भाजपा ने असम की तीन सीट, बिहार, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश की दो-दो सीट और राजस्थान तथा पश्चिम बंगाल की छह-छह सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं।