मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 10:22 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने प्याज बेचने वाले मोबाइल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

केन्‍द्रीय खाद्य और उपभोक्‍ता कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज दिल्‍ली, मुम्‍बई और अहमदाबाद में 24 रूपये प्रति किलोग्राम प्‍याज बेचने वाले मोबाइल वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री जोशी ने किसान और उपभोक्‍ता कल्‍याण की दिशा में सरकार की वचनबद्धता पर बल दिया।

खाद्य मूल्‍यों में स्थिरता को वरीयता देने का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि जुलाई मह‍ीने में खुदरा महंगाई दर पिछले आठ वर्षो में सबसे कम एक दशमलव 55 प्रतिशत तक हुई है। उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और जन वितरण मंत्रालय ने कहा कि खाद्य मुद्रास्‍फीति को नियंत्रित करने के लिए बफर स्‍टॉक से सरकार के सुनियोजित निपटान के हिस्‍से के रूप में प्‍याज की यह बिक्री हो रही है। यह बिक्री भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी महासंघ, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और केन्‍द्रीय भंडार के आउटलेट और वाहनों के जरिए की जा रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला