केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत के पास बहुत जल्द विश्व का दूसरा सबसे बडा मेट्रो नेटवर्क होगा। गांधी नगर के महात्मा मंदिर में 17वें शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री मनोहर लाल ने सतत और उचित सार्वजनिक परिवहन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सतत और एकीकृत शहरी यातायात सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पिछले दस वर्षो के दौरान देश में 725 किलोमीटर से अधिक दूरी के मैट्रो नेटवर्क कार्यान्वित किए गए हैं और 974 किलोमीटर के अन्य मेट्रो नेटवर्क निर्माण कार्य जारी है।
श्री मनोहर लाल ने सतत, सुगम और समावेशी सार्वजनिक परिवहन सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी, नवाचार, हरित समाधान और सार्वजनिक निजी सांझेदारी के इस्तेमाल का भी उल्लेख किया।
इस कार्यक्रम के दौरान शहरी परिवहन में श्रेष्ठ कार्यप्रणाली की परियोजना का पुरस्कार नौ विभिन्न वर्गो में राज्य और शहर के अधिकारियों को दिए गए। अत्याधिक सतत परिवहन प्रणाली का पुरस्कार कोच्चि मेट्रो रेल कॉपोरेशन को दिया गया जबकि भुवनेश्वर को श्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन और सूरत सिटी को श्रेष्ठ इंटेलिजेंट परिवहन प्रणाली का पुरस्कार दिया।
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में शहरी गतिशीलता की विभिन्न बारीकियों विशेषकर विभिन्न शहरी परिवहन समाधान के मानकीकरण और शहरी गतिशीलता के विभिन्न मार्गो के एकीकरण पर चर्चा हुई।