केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज ऋषिकेश स्थित एम्स के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं। समारोह में मेडिकल के 434 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री एयरोमेडिकल सेवाओं का दौरा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा भी समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पूर्व सुबह केंद्रीय मंत्री नड्डा का देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई नेताओं ने स्वागत किया।