मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ु भारत की 5 दिन की राजकीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने उनकी अगवानी की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणदीप जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि डॉक्टर मोहम्मद मुइज़्ज़ु की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक व्यापक द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्री मुइज़्ज़ु से मुलाकात की और भारत-मालदीव संबंध बढाने की प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की। डॉक्टर जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि कल मालदीव के राष्ट्रपति की, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से होने वाली मुलाकात से दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबन्धों को नई गति मिलेगी।
कल डॉक्टर मोहम्मद मुइज़्ज़ु का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा। श्री मुइज़्ज़ु राजघाट भी जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परस्पर हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की आशा है।
डॉक्टर मोहम्मद मुइज़्ज़ु कल शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड भी श्री मुइज़्ज़ु से मुलाकात करेंगे। मालदीव के राष्ट्रपति मंगलवार को आगरा तथा मुम्बई और बुधवार को बेंगलुरू जाएंगे।