मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2025 9:23 पूर्वाह्न

printer

कनाडा ने आधिकारिक तौर पर स्वीकारा- खालिस्तानी हिंसक चरमपंथी गुटों को आंतरिक स्रोतों से मिल रही वित्तीय सहायता

 
 
कनाडा ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है कि खालिस्तानी हिंसक चरमपंथी गुटों को देश के आंतरिक स्रोतों से वित्तीय सहायता मिल रही है। कनाडा के वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट का शीर्षक है- “कनाडा में धन शोधन और आतंकवादी वित्तपोषण जोखिमों का वर्ष 2025 का आकलन”। 
 
 
रिपोर्ट के अनुसार, कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों ने पाया है कि खालिस्तान समर्थक गुट को कनाडा के लोगों और यहां के नेटवर्क से वित्तीय सहायता मिलती है। इन गुटों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन शामिल हैं। इन दोनों गुटों को कनाडा की आपराधिक संहिता के तहत आतंकवादी संगठनों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि जहाँ इन गुटों का कनाडा में एक व्यापक धन उगाहने वाला नेटवर्क था, वहीं अब ये ऐसे लोगों के छोटे गुटों के माध्यम से काम करते प्रतीत होते हैं जो किसी विशिष्ट संगठन से जुड़े बिना खालिस्तान के मुद्दे का समर्थन करते हैं।
 
 
कनाडा सरकार ने चेतावनी दी है कि आतंकवादियों के वित्तपोषण से कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रतिष्ठा को गंभीर खतरा हो सकता है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला