ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा नारायणपुर में सब जूनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तहत खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में केरल की टीम ने राजस्थान को दो के मुकाबले आठ गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तीन सितंबर को केरल और उत्तरप्रदेश के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में देशभर की चौदह टीमों ने भाग लिया।
Site Admin | अगस्त 31, 2025 9:41 अपराह्न
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा नारायणपुर में महिला राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
