वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रणाली लागू होने से भारत की विकास दर में डेढ़ प्रतिशत की वृद्धि होगी। चेन्नई में कल एक संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि इससे देश के सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी में भी साढ़े चार लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी होगी।
सुश्री सीतारामन ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से 12 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी और मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा। वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वर्ष 2029 के बाद ही एकसाथ चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करेंगी।