इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने देश के युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस -एआई के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि यह प्रौद्योगिकी भविष्य में शिक्षा और कौशल विकास में मदद करेगी। वे आज नई दिल्ली में शिक्षा में एआई के महत्व पर पढ़-एआई सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के एआई अभियान का लक्ष्य सीधे तौर पर शिक्षा, कौशल विकास, नवाचार और स्टार्टअप तथा छोटे उदयमों को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाना है। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में एआई को बढावा देने के सरकारी प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।
Site Admin | मई 27, 2025 5:59 अपराह्न
एआई प्रौद्योगिकी भविष्य में शिक्षा और कौशल विकास में मदद करेगी
