उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में, 10वां विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो संपन्न हो गया। इसमें रिकॉर्ड 12 हजार प्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में, 54 देशों के तीन सौ प्रतिनिधियों की भागीदारी रही जिन्होंने आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा में रुचि दिखाई।
पिछले वर्ष यह कार्यक्रम गोवा में आयोजित हुआ था।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार दिन के इस आयोजन के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।