उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बदलते दौर में तकनीकी नवाचार और लगातार सीखने की आवश्यकता को रेखांकित किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए डॉ. सिन्हा ने छात्रों के समग्र विकास के लिए हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद डॉ. सिन्हा ने डीएसबी परिसर का दौरा कर प्रवेश, परीक्षा और शोध विभागों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। बैठक के बाद कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) और उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (उटा) ने ज्ञापन सौंपकर संविदा प्राध्यापकों के नियमितीकरण, वेतन सुधार और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए उद्योगों से करार की मांग की।