गाजा में आज तड़के हुए इस्राइली हमलों में 41 से अधिक फलिस्तीनी नागरिक मारे गये हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार हमले में मरने वालों में गाजा शहर के 25 लोग और छह सहायता के इच्छुक व्यक्ति शामिल हैं।
इसके अलावा खान यूनिस के अल-मवासी क्षेत्र के शिविर पर हुई बमबारी में दो लोगों की मृत्यु हो गई है। इज़राइल का कहना है कि वह वहां एक मानवीय क्षेत्र स्थापित कर रहा है। अक्टूबर 2023 में गाजा पर इस्राइल द्वारा जंग की शुरूआत करने के बाद लगभग 64 हजार तीन सौ 68 लोग मारे गये हैं और पूरे गाजा में एक लाख 62 हजार तीन सौ 67 लोग घायल हुए हैं।