दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सूक्ष्म खाद्य उद्यमों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना के तहत इन्क्यूबेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की घोषणा की। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के माध्यम से शहर के झंडेवालान और वज़ीरपुर इलाके में दो इन्क्यूबेशन सेंटर बनाये जा रहे हैं। दिल्ली के उद्योग मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना की कुल लागत साढ़े चार करोड़ रुपये है। इस अवसर पर दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिल्ली को इन्नोवेटर्स, एम एस एम ई और कुशल युवाओं के लिए भविष्य के उद्यमों के निर्माण हेतु पहली पसंद बनाना है। उन्होंने कहा है कि ये लैब्स विचार और कार्यान्वयन के बीच की दूरी को पाटने और दिल्ली के स्टार्टअप्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक बनेंगी।
Site Admin | मई 18, 2025 6:19 अपराह्न
इन्क्यूबेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की घोषणा
