आयरलैंड के केंद्रीय बैंक ने पुष्टि की है कि वह अब इज़रायली सरकारी बॉन्ड की बिक्री को मंजूरी नहीं देगा। यह फैसला गाज़ा में इज़रायल के सैन्य अभियान को लेकर बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच लिया गया है। बैंक का प्राधिकरण आज समाप्त हो गया और अब लक्ज़मबर्ग ने इजरायली ऋण प्रतिभूतियों के विपणन के लिए यूरोपीय संघ के सक्षम प्राधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है।
यह कदम लगातार हो रही आलोचनाओं के बाद उठाया गया है, जहां राजनेताओं और कार्यकर्ताओं ने इन बॉन्ड्स को वॉर बॉन्ड्स कहा, क्योंकि इनका संबंध इज़रायल की सैन्य गतिविधियों के वित्तपोषण से जोड़ा गया।
ब्रेक्सिट के बाद से आयरलैंड, बॉन्ड अनुमोदन के लिए इज़राइल द्वारा चुना गया यूरोपीय संघ प्राधिकरण रहा है, जिससे डेवलपमेंट कंपनी फॉर इज़राइल (इंटरनेशनल) लिमिटेड को यूरोपीय निवेशकों से धन जुटाने में मदद मिली है।