आकाशवाणी का संगीत समारोह आज से नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी परिसर में शुरू हो गया है। जाने-माने संगीतज्ञ पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना और पंडित जय तीर्थ मेवुन्दी आज अपनी मधुर धुनों की प्रस्तुति कर रहे हैं। कल पंडित विश्व मोहन भट्ट, पंडित सलिल भट्ट, पंडित साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा कल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। दिल्ली के अतिरिक्त, आकशवाणी समारोह का आयोजन अलग-अलग दिवसों पर हैदराबाद, पटना, जम्मू, शिलांग, इम्फाल, कटक, बंगलुरू, भोपाल, चेन्नई और रॉची सहित देश के विभिन्न शहरों में किया जा रहा है। लोक सेवा प्रसारक के आदर्शों पर संस्थापित आकाशवाणी ने देश के सांस्कृतिक विरासत के सरंक्षण और विविध संस्कृति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।