आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ₹5 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तार करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत किया है। यह निर्णय हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान किया गया, जहां आयुष्मान भारत – प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करने का संकल्प लिया गया। इस विस्तार से पूरे भारत में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 6 करोड़ लोगों को लाभ होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक कल्याण के उद्देश्य से कल्याणकारी योजनाओं पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के लिए एनडीए सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने ऐसी अभिनव और प्रभावशाली पहल को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।