असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कथित ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले से संबंधित 41 मामलों की जांच औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले ली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आधिकारिक तौर पर इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है।
असम सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर संभव सहायता दी जाये ताकि जल्द से जल्द न्याय मिले। राज्य में ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला अगस्त के आखिरी सप्ताह में सामने आया था । यह देखा गया कि निवेशकों ने दीपांकर बर्मन की एक कंपनी में भारी मात्रा में पैसा लगाया था। निवेशकों ने शिकायत की कि उसने उन्हें उचित रिटर्न का भुगतान नहीं किया है और वह अब फरार है। इसके बाद सीआईडी ने कथित ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में कई गिरफ्तारियां की हैं।