अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्यूर्टो रिको में दस एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमानों की तैनाती का आदेश दिया है। कई समाचार एजेंसियों के अनुसार वेनेजुएला के भीतर संचालित होने वाले नशीले पदार्थों के तस्कर गिरोहों के विरूद्ध ट्रंप द्वारा सैन्य हमले पर विचार करने की ख़बरों के बीच यह कदम उठाया गया है।
अमरीका के अधिकारियों ने कहा कि उन्नत विमान लैटिन अमरीकी नशीले पदार्थों के तस्कर गिरोहों को निशाना बनाने वाली व्यापक रणनीति का हिस्सा है। इन तस्कर गिरोहों को अमरीका ने नार्को-आतंकवादी संगठन घोषित किया है। युद्धक विमान की तैनाती इस क्षेत्र से होने वाले अवैध नशीले पदार्थों के प्रवाह को नियंत्रित करने संबंधी अमरीका के प्रयासों में महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाती है। यह तैनाती वेनेजुएला की सरकार के साथ बढते तनावों के बीच कैरिबियाई देश में सैन्य उपस्थिति की वृद्धि का परिचायक है।