Download
Mobile App

android apple
signal

July 2, 2025 8:54 AM

printer

Aaj Savere

World UFO Day is observed on July 2 every year. The day is celebrated in a view to create awareness about the existence of UFOs and extra extraterrestrial beings from outer space. It also encourages people to think about the possibility of humankind not being alone in the Universe.

नमस्कार श्रोताओं। बहुत-बहुत स्‍वागत, अभिनंदन आप सभी का आकाशवाणी के गोल्‍ड चैनल पर कार्यक्रम आज सवेरे में, समय है सात बजकर 30 मिनट और 02 जुलाई की इस नई सुबह में अब तक के प्रमुख समाचार तथा बहुत सी रोचक जानकारी को लेकर हम, एक बार फिर हाजिर हैं। आइए आगाज करते हैं कार्यक्रम आज सवेरे का और आज के साथ मैं हूँ निखिल कुमार और मेरे साथ हैं, नीना अरकल मैथ्‍यू- स्‍वागत है आपका भी। Hello NIKHIL and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 2nd of July 2025.

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे। वे इस यात्रा के पहले चरण में आज और कल घाना में रहेंगे।
यह घाना की उनकी पहली  यात्रा होगी। इस दौरान वे वहां के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ बातचीत करेंगे। दोनों नेता मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे और आर्थिक, ऊर्जा तथा रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए भविष्‍य के अवसरों पर चर्चा करेंगे। यात्रा के दूसरे चरण में, श्री मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे, जहां वे वहां की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे। श्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री तीसरे चरण में 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री के राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों देशों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा की जाएगी और रक्षा, कृषि, खनन, तेल तथा गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा होगी। चौथे चरण में प्रधानमंत्री 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील की यात्रा करेंगे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे। ब्रिक्स नेताओं का 17वां शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जिम्मेदारी के साथ उपयोग, जलवायु पर कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के अंतिम चरण में 9 जुलाई को नामीबिया का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा होगी। इस दौरान श्री मोदी, राष्ट्रपति नंदी-नदैतवाह के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

 

<><><> 

 

Hindi teachers from Sri Lankan government schools will undergo training in India under a special programme at Kendriya Hindi Sansthan, Agra for the first time. Organised by the Swami Vivekananda Cultural Centre, Colombo, in collaboration with KHS, this is the first-ever training initiative in India for Hindi teachers from government schools in Sri Lanka. Currently, 88 schools across Sri Lanka offer Hindi as a subject, and the teachers were nominated by Sri Lanka’s Ministry of Education. The training also includes visits to Agra, Delhi, Jaipur, Varanasi, Mathura, Vrindavan, and Fatehpur Sikri.

 

<><><> 

 

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल रात वाशिंगटन में अमरीकी रक्षा मंत्रालय मुख्‍यालय- पेंटागन में वहां के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने भारत-अमरीका रक्षा संबंधों के रणनीतिक महत्व का उल्‍लेख करते हुए उन्हें द्विपक्षीय संबंधों के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक बताया। यह बैठक क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के तुरंत बाद हुई है। श्री पीट हेगसेथ ने दोनों देशों के बीच बढ़ती रक्षा साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों में अमरीकी रक्षा प्रणालियों के एकीकरण के साथ साथ औद्योगिक सहयोग और सह-उत्पादन नेटवर्क के विस्तार पर भी चर्चा की।

 

<><><> 

 

Amid chants of “Bum Bum Bhole” and “Har Har Mahadev”, Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha flagged off the first batch of Amarnath Yatra pilgrims from the Yatri Niwas base camp in Bhagwati Nagar early this morning. A tolal of 5892 pilgrims left for valley of which 2489 shall perform yatra via Baltal route whereas 3403 will follow the longer Anantnag route to reach the holy cave. 

The 38-day yatra to the 3,880-metre-high Amarnath shrine shall formally begin tomorrow ie July 3 via both the routes routes – the traditional 48-kilometre Nunwan-Pahalgam track in Anantnag and the shorter but steeper 14-kilometre Baltal route in Ganderbal. The pilgrimage will conclude on Shravan Poornima that is Raksha Bandhan that falls on August 9 this year. The pilgrims are being escorted by a robust security convoy along the 270-km Jammu-Srinagar National Highway (NH-44) to ensure their safety. More than 3.31 lakh devotees have already registered for this year’s yatra so far whereas On-the-spot registration has also begun at Jammu, with nearly 4,000 tokens distributed over the last two days. Authorities have implemented a robust security plan with a multi-tiered grid, CCTV surveillance, and daily traffic advisories. The Security Wing of J&K Police has taken charge of the Bhagwati Nagar base camp, while CRPF is managing perimeter security. Traffic restrictions will remain in place along the Jammu-Srinagar highway from July 2 to August 9, with designated cut-off timings and sector-wise monitoring. Jagmohan Sharma, Akashvani News, Jammu.

 

<><><> 

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कल जम्मू और कश्मीर के अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा के तीर्थ यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए सुविधाओं की समीक्षा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से एक बैठक की। इसमें यात्रा मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के दो सौ 28 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर खंड के सभी भागों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करने और यात्रा की तैयारियों के लिए तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

 

<><><> 

 

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के तीर्थयात्रियों का पहला जत्‍था सफलतापूर्वक यात्रा पूरी करने के बाद कल गंगटोक लौट गया। यह जत्‍था कल दोपहर लगभग बारह बजकर 45 मिनट पर पहुंचा। तीर्थयात्रियों को शेरेथांग ले जाया गया।

यात्रियों को सम्‍मानित करने के लिए शाम को सिक्किम पर्यटन विकास निगम-एसटीडीसी द्वारा एक औपचारिक प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्‍य के अपर मुख्‍य सचिव सी.एस.राव ने आध्‍यात्मिक रूप से महत्‍वपूर्ण तीर्थयात्रा सफलतापूर्वक पूरी करने के लिए यात्रियों को बधाई दी।

 

<><><> 

 

Teghbir Singh, a six-year-old boy from Punjab, has set a new world record as the youngest mountaineer to scale Mount Elbrus. It is the highest mountain in Russia and Europe, standing at 5,642 metres. Mount Elbrus is also the tenth-most prominent peak in the world. Speaking to our Jalandhar correspondent, Teghbir said that he was determined to scale the mountain and succeeded in doing so.
In August 2024, Teghbir became the youngest Asian to scale Mt. Kilimanjaro, the highest peak on the African continent.

 

<><><> 

 

गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में कल साइबर अपराध की रोकथाम के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल कर रहे हैं। समिति में साइबर अपराध – परिणाम, सुरक्षा और रोकथाम विषय पर आयोजित बैठक में मंत्रालयों और संगठनों के विचार सुने जाएंगे। यह सार्वजनिक और निजी बैंकों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ वित्तीय सेवा विभाग के विचार सुनेगी। समिति दूरसंचार विभाग और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई के विचार भी सुनेगी। इस बैठक में विदेश मंत्रालय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और देश की वित्तीय खुफिया इकाई के भी विचार सुने जाएंगे।

 

<><><> 

 

The monsoon is fully active in Himachal Pradesh, and the recent heavy rainfall, landslides, and cloudburst incidents have caused significant loss of life and property. So far, 51 people have died in rain-related incidents, over a hundred have been injured, and 21 people are still missing. Due to rainfall and landslides, hundreds of roads across the state are blocked, and drinking water and power supply have also been affected in several districts. 

During the past 48 hours, heavy monsoon rains, landslides, and cloudbursts have caused extensive devastation in the state. Mandi district has been the worst affected due to cloudbursts and heavy rains, where five people have died and 15 are still missing. NDRF, SDRF, and administrative teams are actively engaged in relief and rescue operations. In the district, 24 houses and 12 cowsheds have also been damaged. Across the state, 406 roads are blocked for traffic due to heavy rains and landslides. In addition, 1,515 electricity transformers and 171 water supply schemes have also been affected. The Meteorological Centre in Shimla has predicted heavy rainfall in most parts of the state even today. Ritesh Kapoor, Akashvani News, Shimla.

 

<><><> 

 

In Women’s T20 cricket, India defeated England by 24 runs in the second of the five- match series at Bristol last night. Here is more in the sports round up:

Put into bat first, the Women in Blue posted 181 runs for 4 in the stipulated 20 overs. For visitors, Amanjot Kaur scored unbeaten 63 runs in 40 balls and was declared Player of the Match. In reply, the hosts could only manage to score 157 losing 7 wickets. With this win, Indian eves have taken a 2 nil lead in the five match T20I series.


In Men’s cricket,  the second test of Anderson-Tendulkar Trophy series between India and England will begin at Edgbaston in Birmingham today. The match will start at 3:30 PM IST.


In Tennis, World No. 1 Jannik Sinner defeated fellow Italian Luca Nardi in straight sets in the first round of the Men’s Singles at Wimbledon. Twenty-four-time Grand Slam champion Novak Djokovic began his bid for an eighth Wimbledon title with a four-set win in his first-round clash against Frenchman Alexandre Muller. In one of the biggest upsets of the Wimbledon Championships so far, France’s Arthur Rinderknech defeated third seed Alexander Zverev in a gripping five-set battle to reach the second round. In the Women’s Singles, World No. 2 Coco Gauff suffered a major upset, getting knocked out in the opening round after losing to Dayana Yastremska in straight sets. Czechia’s Barbora Krejcikova, the defending women’s champion, came from behind to beat rising Filipino star Alexandra Eala. India will open its campaign today in the men’s doubles first-round events. Rohan Bopanna, Yuki Bhambri, Sriram Balaji, and Rithvik Choudary Bollipalli will be in action. MANIK SHARMA, NEWS DESK.

 

<><><> 

 

Tamilnadu Chief Minister M.K.Stalin has written to the Minister of External Affairs Dr.S.Jaishankar to take appropriate diplomatic steps to secure the release of the Indian fishermen and their fishing vessels which were apprehended by the Srilankan authorities. In a letter to the Minister, he said that seven fishermen had set out to sea from the Rameswaram fishing harbour were apprehended by the Srilankan Navy alongwith their mechanised fishing boat yesterday.The Chief Minister told that this is the second such incident within two days and it’s been causing severe distress and uncertainty among the fishing community which has only recently resumed operations following the seasonal fishing ban. He noted that already 48 Indian fishermen are in Srilankan Custody.

The telecom regulatory authority of India released the results of the Independent Drive Test conducted in May 2025, covering Chennai city of Tamilnadu Licensed Service Areas. This assessment is part of TRAIs periodic quality of service audits, aimed at evaluating real time network performance. The tests were carried out using calibrated equipment and standardised protocols, under direct supervision of TRAI officials across diverse on ground environments.

 

<><><> 

 

Telangana government, in collaboration with the Japan International Cooperation Agency , will launch  Telangana Data Exchange platform, the first State-led digital public infrastructure for Artificial Intelligence , today  . TGDeX is aimed at developing cross-domain AI solutions through collaboration between the State, startups, industry partners and research institutions. The platform will enable access to high quality data and collaborative tools for AI solution builders, the Emerging Technologies Wing of the State IT Department said. The AI-ready platform will also utilise the Open Data Telangana platform, which is the central repository of all the datasets of the State government that should be in the public domain.

 

<><><> 

 

तीन नए आपराधिक कानूनों के कल एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने तीन नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्‍वयन को आजाद भारत के बाद का सबसे  महत्‍वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम बताया है। उन्‍होंने कहा कि पुराने कानून अंग्रेजों के लिए, अंग्रेजों द्वारा और अंग्रेजों के विचार पर आधारित था, वहीं नये कानून भारत के लिए, भारत द्वारा और भारत के सिद्धांत पर आधारित है। उन्‍होंने कहा कि ये कानून सजा की नहीं, न्‍याय पर बल देता है।

 

<><><> 

 

दिल्ली विश्वविद्यालय ने उन विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का पुनर्निर्धारण किया है, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण अपनी परीक्षा नहीं दे सके थे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 13, 14 और 15 मई को कई विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई थी। विश्वविद्यालय ने इन विद्यार्थियों को एक विशेष अवसर प्रदान किया है ताकि वे अपनी परीक्षा फिर से दे सकें। इसके लिए विद्यार्थियों को एक गूगल फॉर्म भरना होगा, जिसे 10 जुलाई तक जमा करना अनिवार्य है।

 

<><><> 

 

दिल्ली पुलिस ने शहर के शालीमार बाग इलाके से पांच ट्रांसजेंडर सहित सात अवैध बांग्‍लादेशी  नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार इनके पास से तीन स्‍मार्ट फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया है कि इन मोबाइल फोन में भारत में प्रतिबंधित एक ऐप भी मिला है, जिसके जरिए ये लोग बांग्‍लादेश में अपने परिवार से बातचीत करते थे। पुलिस ने बताया कि एक निर्वासित बांग्लादेशी नागरिक जिसने भारत में दूसरी बार अवैध रूप से प्रवेश किया उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

<><><> 

 

दिल्ली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल राजधानी में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार तस्‍करों के पास से 22 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया गया है। आरोपी आस-पास के इलाकों में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे।

 

<><><> 

 

प्रवर्तन निदेशालय ने पालघर जिले में 12 स्थानों पर बड़ी छापेमारी की है। अवैध निर्माण रैकेट पर कार्रवाई करते हुए ईडी की टीमों ने मीरा-भायंदर और वसई-विरार क्षेत्रों से जुड़े आर्किटेक्ट और नगर निगम के इंजीनियरों के घरों की तलाशी ली। ये छापेमारी नालासोपारा में 41 अवैध इमारतों की जांच और वसई-विरार नगर निगम में टाउन प्लानिंग के पूर्व उप निदेशक वाईएस रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई के बाद की गई है।

 

<><><> 

 

मुंबई विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए इच्छुक छात्रों को बड़ी राहत देते हुए, स्नातक प्रवेश की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। प्रथम वर्ष के डिग्री कोर्स में प्रवेश की समय सीमा अब 10 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में आया है और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र छात्रों को प्रवेश पाने का उचित अवसर मिले। यह विस्तार सभी संबद्ध, स्वायत्त और मान्यता प्राप्त कॉलेजों पर लागू होता है।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में 150 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों को अग्रिम टिकट बुक करने पर 15 प्रतिशत किराए में छूट देने की पेशकश की है। यह योजना कल से परिवहन निगम से संबंधित सभी प्रकार की बसों पर लागू हो गई है। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने परिवहन निगम के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस निर्णय की घोषणा की।

 

<><><> 

 

पश्चिम बंगाल में टेलीमेडिसिन योजना ‘स्वास्थ्य लाभ’ ने एक नई उपचार सुविधा शुरू की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस सुविधा से 30% अधिक मरीज़ जुड़ चुके हैं। पूरे राज्‍य में 10 हज़ार से ज़्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सुविधा चलाई जा रही है। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सेवा मिल रही है।

 

<><><> 

 

और अब हम लेते हैं मौसम का हाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मुम्बई में सामान्‍यत: बादल छाये रहेंगे और मूसलाधार वर्षा होगी। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
कोलकाता में भी सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो बार वर्षा या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

 

<><><> 

 

Chennai is expected to have a partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 37 degree Celsius and maximum will be around 29 degree.
Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 27 degree Celsius and maximum will be around 20 degree.
Hyderabad is expected to have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 32 degree and a maximum of 23 degree Celsius.

 

<><><> 

 

02 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-

⦁ 1698 – थॉमस सावेरी ने भाप इंजन का पेटेंट कराया।
⦁ 1777 – अमेरिका के वोरमोंट शहर में दास प्रथा की समाप्ति हुई।
⦁ 1776 – The Continental Congress voted for independence from Great Britain, with only New York abstaining.
⦁ 1862 – कलकत्ता उच्च न्यायालय का उद्घाटन हुआ।
⦁ 1827 – इतालवी वैज्ञानिक गुगलेल्मो मारकोनी को लंदन में रेडियो का पेटेंट मिला।
⦁ 1916 – भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की स्थापना हुई।
⦁ 1961 – Prof M S Thacker, DG-CSIR, laid the foundation stone for the wind
⦁ tunnel complex.
⦁ 1962 – The first Walmart store, named Wal-Mart Discount City, opened in Rogers, Arkansas.
⦁ 1983 – स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने मद्रास के निकट कलपक्कम में काम करना शुरू किया।
⦁ 1972 : The Simla Agreement was signed by Indian Prime Minister Indira Gandhi and Pakistani President Zulfikar Ali Bhutto, aiming to normalize relations between the two countries after the 1971 war.
⦁ 1976 – Communist North Vietnam declared its unification with the Socialist Republic of Vietnam.
⦁ 1997 – Screening for Hepatitis C made mandatory all over India.
⦁ 2002 : Steve Fossett became the first person to circumnavigate the globe by balloon.
⦁ 2001 – फास्ट एंड फ्यूरियस सीरिज की पहली फिल्म रिलीज हुई।
⦁ 2004 – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को युनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया।
⦁ 2020 – भारतीय रेलवे ने 2.8 किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाई, जो भारतीय रेल के इतिहास में अब तक की सबसे लंबी ट्रेन है। इस ट्रेन का नाम शेषनाग दिया गया।

 

<><><> 

 

World UFO Day is observed on July 2 every year. The day is celebrated in a view to create awareness about the existence of UFOs and extra extraterrestrial beings from outer space. It also encourages people to think about the possibility of humankind not being alone in the Universe.
The idea holds habitual conspiracist ideation. As, on June 24, 1947, a businessman Kenneth Arnold claimed to see a group of nine high-speed objects near Mount Rainier in Washington while flying in an airplane. He estimated the speed of the crescent-shaped objects as several thousand miles per hour and said they moved “like saucers skipping on water.” After the media covered the news they mistakenly mentioned objects as ‘saucer shape’. Due to this UFO’s during those times became popularly known as ‘flying saucers’ or ‘flying discs’. That day is marked as the first UFO sighting.
Another renowned incident that made the world curious about UFO’s was when a UFO had supposedly crashed in Rosewell, New Mexico. On July 2, 1947, a witness, William Brazel discovered unidentifiable scattered pieces on his which were some tinfoil, a rather tough paper, and sticks.

 

<><><> 

 

पुण्‍यतिथि
आज पुण्यतिथि है असित भट्टाचार्य की। वे भारत के महान क्रांतिकारियों में से एक थे। असित भट्टाचार्य प्रारंभ से ही क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़े हुए थे और क्रांति दल के सदस्य थे। 31 मार्च, 1933 को हबीबगंज में एक डकैती हुई, जिसमें असित भट्टाचार्य ने महत्वपूर्ण रूप से भाग लिया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और मौत की सजा सुनाई गई। 2 जुलाई, 1934 को सिलहट जेल में इस महान सपूत को फांसी पर लटका दिया गया।

 

<><><> 

 

Today we remember Michel de Nostredame on his death anniversary . His name is  Latinised as Nostradamus. He was a French astrologer, apothecary, physician, and reputed seer, who is best known for his book Les Prophéties (published in 1555), a collection of 942 poetic quatrains allegedly predicting future events.
In the years since the publication of his Les Prophéties, Nostradamus has attracted many supporters, who, along with some of the popular press, credit him for having accurately predicted many major world events.

 

<><><> 

 

आज ही पुण्यतिथि है अर्नेस्ट हेमिंग्वे की। वे अमेरिकी उपन्यासकार, लघु कहानी लेखक और पत्रकार थे। उनकी आर्थिक और अल्पसंख्यक शैली, जिसे उन्होंने ‘हिमशैल सिद्धांत’ कहा था, उसका 20वीं शताब्दी की कथाओं पर एक काफी प्रभाव पड़ा, जबकि उनकी साहसी जीवन शैली और सार्वजनिक छवि ने उन्हें बाद की पीढ़ियों में प्रशंसा दिलाई। अर्नेस्ट हेमिंग्वे ने 1920 के दशक के मध्य और 1950 के मध्य के बीच अपने अधिकांश कार्यों को पूरा किया और 1954 में साहित्य का ‘नोबेल पुरस्कार’ जीता। उन्होंने सात उपन्यास, छह लघु कथा संग्रह और दो गैर-कथाओं के संग्रह प्रकाशित किए। उनके तीन उपन्यास, चार लघु कथा संग्रह और तीन गैर-कथा कार्यों को मरणोपरांत प्रकाशित किया गया। उनके साहित्‍य कार्यों को अमेरिकी साहित्य का क्लासिक्स माना जाता है।

 

<><><> 

 

आज जयंती है कालिंदी चरण पाणिग्रही की। वे प्रसिद्ध उड़िया कवि, उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार और निबंधकार थे। वह अपनी महान कृति ‘मतिरा मनीषा’ के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्हें ओडिया साहित्य में योगदान के लिए पद्म भूषण (1971) और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कालिंदी चरण के काव्य में प्रणय, चेतना के मुख्य आधार निम्नलिखित हैं-

 

<><><> 

 

Margot  Robbie ( MAR-goh ROB-ee; born 2 July 1990) celebrates her birthday today . She is an Australian actress and film producer. She has received nominations for an Academy Award and three BAFTA Awards.In 2013, she had a supporting role in the romantic comedy About Time and made her breakthrough later that year by co-starring in Martin Scorsese’s biographical black comedy The Wolf of Wall Street.Here’s an excerpt from the movie Featuring  Margot Robbie and Leonardo Dicaprio

 

<><><> 

 

आज ही जयंती है मोहम्मद अज़ीज़ की। वे भारत के प्रसिद्ध पार्श्वगायकों में से एक थे, जिन्होंने मुख्यतः बंगाली, ओड़िया और हिन्दी फ़िल्मों में गाने गाये। प्रसिद्ध गीत ‘आपके आ जाने से’, ‘काग़ज कलम दवात ला’, ‘दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए’, ‘मेरे दो अनमोल रतन’, ‘माई नेम इज़ लखन’, ‘तुझे रब ने बनाया होगा’ आदि।

 

<><><> 

 

Diamonté Harper known professionally as  “sweetie” is an American rapper. Her 2017 debut single, “Icy Grl”, received double platinum certification by the Recording Industry Association of America (RIAA) and led her to sign with Warner Records Enjoy the song ,
 icy girl

 

<><><> 

 

आज ही जयंती है आशालता वाबगांवकर की। वे मराठी और हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से बड़े पर्दे पर अमिट छाप थोड़ी थी। दूरदर्शन पर उन्होंने अपने कई सीरियलों से घर-घर पहचान बनाई थी। उन्हें मूल रूप से आशालता के नाम से जाना जाता था। वे गोवा की रहने वाली थीं और उन्‍होंने सबसे पहले कोंकणी और मराठी नाटकों में अभिनय करना शुरू किया था। आशालता वाबगांवकर ने कई शानदार हिंदी फिल्‍मों में भी काम किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जंजीर’ थी। इस फिल्म में आशालता ने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था।

 

<><><> 

 

Indian actor Ganesh born 2 July 1978) is  known for his work in Kannada cinema.Through his career in films and television shows, he has become one of the most popular celebrities and highest-paid actors in Kannada cinema.He is the recipient of several awards, including two Filmfare Awards. He has acted in Krishna (2007), Romeo (2012), Shravani Subramanya (2013), Zoom (2016) and Chamak (2017) .Dear listeners let’s listen to this song from his movie

 

<><><> 

 

Jayalalita is an Indian character actor, who acted in about 650 films in Telugu, Tamil, Malayalam and Hindi .Here’s a song from her movie
Anna Anna vaarthalaigo

 

<><><> 

 

आज ही जन्मदिन है सुहास एल.वाई. का। वे भारत के जानेमाने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सुहास 2007 बैच के देश के पहले ऐसे आईएएस अफसर हैं, जिन्होंने तोक्‍यो पैरालम्पिक, 2020 में देश का प्रतिनिधित्व किया है। सुहास एल.वाई. बचपन से ही शौकिया तौर पर बैडमिंटन खेलते थे। वर्ष 2016 में सुहास एल.वाई. ने बीजिंग एशियन चैंपियनशिप में पहली बार एसएल-4 (लोअर स्टैंडिंग) में हिस्सा लिया और स्वर्ण पर कब्जा जमाया। तोक्‍यो में सुहास ने 5 सितम्बर, 2021 को मेंस सिंगल्स एसएल-4 में देश के लिये रजत पदक जीता था।

 

<><><>