Download
Mobile App

android apple
signal

May 20, 2025 9:42 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र में भारत के अनुकरणीय, मानक और टिकाऊ स्वास्थ्य मॉडल के दृष्टिकोण को रेखांकित किया।
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पार आतंकवाद की जड़ों को सटीकता और अनुशासन के साथ नष्ट करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की।
  • ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की कूटनीतिक पहल कल से शुरू होगी।
  • भारत और नीदरलैंड्स रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमत हुए।
  • सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायिक सेवा में प्रवेश स्तर के पदों के लिए आवेदन करने हेतु अधिवक्ता के रूप में न्यूनतम तीन वर्ष के अनुभव को फिर से अनिवार्य किया।
  • गीता समोता ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली सीआईएसएफ अधिकारी बनकर इतिहास रचा।

 

******

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि स्वस्थ दुनिया का भविष्य समावेशी और एकीकृत दृष्टिकोण तथा परस्‍पर सहयोग पर निर्भर करता है। उन्होंने ग्‍लोबल साउथ के देशों के विशेष रूप से स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावित होने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए भारत का दृष्टिकोण एक अनुकरणीय, मानक और टिकाऊ मॉडल प्रदान करता है। प्रधानमंत्री स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा के सत्र को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित कर रहे थे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश भर में स्वास्थ्य और आरोग्‍य केंद्रों का एक विशाल नेटवर्क बनाया है। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का लाभ 58 करोड लोगों को मिल रहा है। उन्‍हें मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।

 

श्री मोदी ने भारत की निःशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा पर कहा कि इसमें 34 करोड से अधिक परामर्श दिए गए हैं। श्री मोदी ने सभी देशों को जून में 11वें विश्‍व योग दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

 

******

 

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने आज सर्वसम्मति से दुनिया का पहला महामारी समझौता किया। यह ऐतिहासिक निर्णय कोविड-19 महामारी के विनाशकारी प्रभावों के बाद सरकारों द्वारा शुरू की गई तीन वर्ष से अधिक की वार्ता का परिणाम है। समझौते का लक्ष्य भविष्य की महामारियों से दुनिया को सुरक्षित बनाना है। संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि यह समझौता सार्वजनिक स्वास्थ्य, विज्ञान और बहुपक्षीय कार्रवाई की जीत है।

 

******

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिन्‍दूर के जरिए भारतीय सेना पाकिस्‍तान में बडी संख्‍या में आतंकवादी ठिकानों को ध्‍वस्‍त करने में सफल रही है। लखनऊ में एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री यह बात कही।

 

भारतीय सेनाओं ने भी बड़ी सटीकता के साथ आतंकवाद की जड़ों पर अपने हथियारों का इस्‍तेमाल किया है। मगर जैसा कि पाकिस्तान की आदत है कि जल्दी वह मानता नहीं है। उसने भारत की जमीन पर हमले करने की प्रयास करने प्रारंभ किए। आम नागरिकों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। मंदिर, गुरूद्वारों और गिरजाघरों को निशाना बनाया गया। उसके जवाब में भारतीय सेनाओं ने जो कार्रवाई की है, उसमें पाकिस्‍तान की कौम को घूटनों पर लाकर खड़ा कर दिया।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के स्वाभिमान और नारी शक्ति का प्रतीक है।

 

******

 

ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति से दुनिया को अवगत कराने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का पहला दल कल चार देशों की यात्रा पर रवाना होगा। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्‍व में यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्‍त अरब अमीरात,‍ लाइबेरिया, लोकतांत्रिक गणराज्‍य कांगो और सियरा लियोन का दौरा करेगा। श्री शिंदे ने कहा कि पाकिस्‍तान आतंकवाद को कैसे बढावा दे रहा है इसकी जानकारी पूरे विश्‍व को दी जाएगी। 

 

जिस जिस देश में हमलोग जा रहे हैं, जिस तरह से भारत का स्‍टैंड, पक्ष वहां पर रखना है और जिस तरीके से भारत इतने सालों तक टेररिजम से लडता आया है, जिस तरीके से पाकिस्‍तान भारत पर हमले करता आया है, टेररिजम को बढ़ावा देने का काम कर रहा है, अलगअलग टेररिस्‍ट ऑर्गनाजेशन को पनाह भी देने का काम कर रहा है। पाकिस्‍तान जिस प्रकार से ये कारनामें इतने सालों से कर रहा है, वह पूरी दुनिया को भी पता होना जरूरी है। 

 

जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय झा के नेतृत्‍व में दूसरा प्रतिनिधिमंडल बृहस्‍पतिवार को इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर रवाना होगा। डीएमके सांसद कनि मोई के नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधिमंडल स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस जाएगा। सांसद संजय झा ने कहा कि भारत ने आतंकवाद से निपटने के लिए नया तरीका अपनाया है।

 

नौ जून टारगेट से पाकिस्‍तान में जहां से जैसे जैसमोहम्‍मद, लश्‍करताइबा का मेन हेडक्‍वार्टर था, उसको डेमोलिश किया, इनसाइट महावलपुर तक जाकर के टेररिस्‍ट कैंप को खत्‍म किया, जहां हमलोग जा रहे हैं ये बताने कि पूरा दुनिया में जहां आतंकवाद होता है, उसका जो रूट है वह पाकिस्‍तान में है। पूरा वहां की सरकार और वहां का आर्मी वहां पर इन्‍वॉल्‍व है

 

इस बीच, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज नई दिल्‍ली में संसद भवन में प्रतिनिधिमंडलों के सदस्‍यों के साथ बैठक की। हमारे संवाददाता ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता के संदेश को अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचेगा।

 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान की आक्रामकता का मुंह तोड़ जवाब देने के बाद भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं। पाकिस्तान के नापाक इरादों और भारत के सफल आतंकवाद विरोधी अभियान के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदायों तक अपनी बात पहुंचाने के प्रयासों के तहत सात बहुपक्षीय प्रतिनिधि मंडलों में से एक प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले कल यूएई समेत पश्चिमी अफ्रीकी देशों के चार देशों के दौरे पर रवाना होगा। आने वाले दिनों में अन्य 6 प्रतिनिधिमंडल भी अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रूख को पेश करने के लिए यह प्रतिनिधिमंडल अगले महीने की 5 तारीख तक कुल 32 देशों का दौरा करेंगे। दिवाकर के साथ भूपेंद्र सिंह आकाशवाणी समाचार दिल्ली

 

******

 

केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कृषि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ है और लोगों की आजीविका का सबसे बडा माध्‍यम है। नई दिल्‍ली में उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की विकसित भारत की सोच के अनुरूप विकसित कृषि क्षेत्र और समृद्ध किसान सरकार का मूल मंत्र है।

 

विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। 2047 तक कृषि के क्षेत्र में तो हम मानते हैं कि 5% की एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट हमको लगातार बनाए रखनी पड़ेगी और जो विचार मंथन अभी हो रहा है, उसमें से ये निकल कर आया यह संभव हैऔर निश्चित तौर पर हम यह करेंगे, 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना है, देश को। तो एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हमारी अपनी कृषि को बनाए और उसके हिसाब से हम अपने टारगेट तय कर रहे हैं।

 

******

 

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत में उपग्रह संचार बाजार वर्ष 2028 तक 20 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि उपग्रह संचार के क्षितिज पर होने के साथ भारत के प्रत्‍येक कोने में अगली पीढ़ी की सेवाएं प्रदान करने और नेतृत्व करने के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि देश न केवल उभरती हुई प्रौद्योगिकियों को अपनाएगा, बल्कि उन्हें सार्वभौमिक, सार्थक और स्पष्ट रूप से आकार देगा।

 

******

 

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि भारत के 49 प्रतिशत स्टार्ट-अप अब टियर-टू और टियर-थ्री शहरों से शुरू होते हैं। मुंबई में डॉ. सिंह ने कहा कि उद्यमिता की कोई उम्र सीमा नहीं होती। उन्होंने महत्वाकांक्षी उद्यमियों को स्टार्ट-अप परिदृश्य को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

******

 

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज पीएम पोषण योजना के कार्यान्वयन से संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के समग्र प्रदर्शन की समीक्षा की। श्री प्रधान ने कहा कि यह बच्चों के पोषण स्थिति में सुधार, बालवाटिका से कक्षा 8 तक नामांकन और उपस्थिति को बढ़ावा देने और ड्रॉप-आउट को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।

 

******

 

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने न्यायिक सेवा में प्रवेश स्तर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिवक्ता के रूप में न्यूनतम तीन वर्ष के अनुभव को फिर से अनिवार्य बना दिया है। अनुभव की अवधि की गणना उम्‍मीदवार के अधिवक्‍ता के रूप में प्रोविजनल रूप से पंजीकृत होने की तारीख से की जा सकती है। अनुभव की यह अनिवार्य योग्यता आज की तिथि से पहले उच्‍च न्यायालयों द्वारा शुरू की जा चुकी भर्ती प्रक्रिया पर लागू नहीं होगी।

 

******

 

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने आज वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिकता  को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति एजी मसीह की पीठ ने कहा कि इस कानून पर रोक लगाने के लिए मजबूत मामला पेश करना होगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि संसद द्वारा पारित कानूनों में तब तक अदालतें हस्तक्षेप नहीं करतीं, जब तक कि उनमें स्पष्ट रूप से असंवैधानिकता साबित न हो जाए। पीठ कल केंद्र सरकार का पक्ष सुनेगी।

 

******

 

विदेश मंत्री सुब्राह्मण्‍यम जयशंकर ने आज हेग में रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स के साथ बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों पक्ष रक्षा क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हुए। डॉ. जयशंकर ने विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप के साथ द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। इससे पहले उन्‍होंने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ़ से मुलाकात की। उन्‍होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नीदरलैंड की एकजुटता के बयान की सराहना की।

 

******

 

बलूचिस्तान की मानवाधिकार संस्था बलूच यकजेहती समिति ने वजीरिस्तान में पाकिस्तान सरकार द्वारा पश्तून नरसंहार की कड़ी निंदा की है। संस्‍था ने घरों पर ड्रोन हमलों, बच्चों के क्रूर नरसंहार और उत्तरी वजीरिस्तान में पश्तून नरसंहार की कड़ी आलोचना की। संस्‍था ने कहा कि पिछले कई दशकों से पश्तून दमन, हिंसा और सैन्य क्रूरता का शिकार रही है।

 

******

 

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 873 अंक गिरकर 81 हजार 186 पर बंद हुआ। निफ्टी 261 अंक गिरकर 24 हजार 684 पर आ गया।

 

******

 

केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ की महिला उप-निरीक्षक गीता समोटा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाली सीआईएसएफ की पहली अधिकारी हैं। सीआईएसएफ ने कहा है गीता ने सिर्फ माउंट एवरेस्‍ट को ही फतह नहीं किया है बल्कि उस सोच पर भी जीत पाई है जिसमें यह माना जाता रहा है कि पर्वतारोहण जैसा क्षेत्र महिलाओं के लिए नहीं है।

 

******

 

आईपीएल क्रिकेट में दिल्‍ली में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से हो रहा है। ताजा समाचार मिलने तक चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 16 वें ओवर में छह विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। दोनों टीम पहले ही प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

 

******

 

और, खेलो इंडिया बीच गेम्स दीव में खेले जा रहे हैं। दादरा नगर हवेली और दमन तथा दीव पेंचाक सिलात मार्शल आर्ट में दो स्‍वर्ण जीतकर पहले स्‍थान पर है। पंजाब इसी प्रतियोगिता में एक स्‍वर्ण लेकर दूसरे स्‍थान पर है।

 

******

 

केरल में मौसम विभाग ने आज राज्य के उत्तरी जिलों – कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में तेज वर्षा की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

 

******

 

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र में भारत के अनुकरणीय, मानक और टिकाऊ स्वास्थ्य मॉडल के दृष्टिकोण को रेखांकित किया।
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पार आतंकवाद की जड़ों को सटीकता और अनुशासन के साथ नष्ट करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की।
  • ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की कूटनीतिक पहल कल से शुरू होगी।
  • भारत और नीदरलैंड्स रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमत हुए।
  • सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायिक सेवा में प्रवेश स्तर के पदों के लिए आवेदन करने हेतु अधिवक्ता के रूप में न्यूनतम तीन वर्ष के अनुभव को फिर से अनिवार्य किया।
  • गीता समोता ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली सीआईएसएफ अधिकारी बनकर इतिहास रचा।

******