Download
Mobile App

android apple
signal

June 11, 2025 9:05 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- उन्हें गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश में गए सर्वदलीय शिष्‍टमंडलों ने दुनियाभर को भारत की नीतियों से प्रभावी ढंग से अवगत कराया।
  • भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में ले जाने वाले एक्सिओम-फोर मिशन का प्रक्षेपण तकनीकी खराबी के कारण फिर स्थगित हुआ।
  • सरकार ने वर्ष 2029 तक 3 लाख करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य रखा। अगले 5 वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचेगा।
  • दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने स्कूलों की फीस निर्धारित करने के अध्यादेश को मंजूरी दी। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा अध्‍यादेश।
  • 21 जून को अतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम की मेजबानी के लिए देश भर से 50 हजार से अधिक संगठनों ने पंजीकरण कराया।
  • और फुटबॉल में, भारत 2027 एशियाई कप क्वालीफायर मैच में हांगकांग से शून्‍य-एक से पराजित हुआ।

*******

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने विभिन्न देशों में जिस प्रकार से पहलगाम के आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद का सफाया करने की आवश्यकता के संबंध में भारत के विचारों को प्रस्तुत किया उस पर उन्हें गर्व है।

 

प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ हफ्तों में विश्व के 33 देशों की यात्रा करने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से कल मुलाकात की, जिसमें सांसद और पूर्व राजनयिक शामिल थे।

 

श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इन प्रतिनिधियों ने शांति के लिए भारत की प्रतिबद्धता और आतंकवाद को खत्म करने की आवश्यकता को स्पष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में अपने अनुभव साझा किए। अमरीका में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राष्ट्र की सेवा का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की।

 

वहीं, शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के साथ कई अनुभव साझा किए।

 

हम लोग सब सात डेलिगेशन वापस आए हैं और सारे सातों डेलिगेशन के जो भी एम.पीज़ थे उन सबको प्रधानमंत्री जी ने बुलाया था। हमने अपना-अपना जो भी हमारा एक्‍सपीरिएंस रहा, उनके साथ शेयर किया। उन्‍होंने काफी पेशंटली हमारी बाते सुनीं। और मैं बस यही कहूंगी जो डीप ब्रीफिंग होता है और जिस काम के लिए हमें भेजा गया था उसके बारे में हमने अपनी बात रखी है।

 

इस बीच, विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने पहले ही प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की

*******

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने वर्ष 2029 तक 3 लाख करोड़ रुपये की रक्षा  सामग्रियों के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद’ विषय पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगले चार वर्षों में इस क्षेत्र में देश का निर्यात 50 हज़ार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

 

साथियों आपको जानकर सुखद अनुभूति होगी कि आज भारत का डिफेंस एक्‍सपोर्ट 2014 की तुलना में लगभग 35 टाइम्‍स बढ़ गया है, 2014 की तुलना में। और 2013-2014 में भारत से होने वाला डिफेंस एक्‍सपोर्ट 686 करोड़, आज वो बढकर मोर दैन 24000 करोड़ तक पहुंच गया है।

 

रक्षामंत्री ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष तक 1 लाख 75 हज़ार करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि अग्नि, पृथ्वी और ब्रह्मोस जैसी स्वदेशी मिसाइलें दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

*******

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने इस वर्ष के अंत तक महत्‍वकांक्षी और संतुलित भारत – यूरोपीय संघ मुख्‍य व्‍यापार समझौते के प्रति भारत का समर्थन व्‍यक्‍त किया है। विदेशी मामलों और सुरक्षा नीति पर यूरोपीय संघ की उच्‍च प्रतिनिधि काजा़ केलास के साथ संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान उन्‍होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ दो महत्‍वपूर्ण शक्तियां है। श्री जयशंकर ने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ की उच्‍च प्रतिनिधि के साथ उन्‍होंने वैश्विक व्‍यवस्‍था के संबंध में विचार-विमर्श किया और यूक्रेन संघर्ष सहित यूरोप की स्थिति, पश्चिम एशिया, भारतीय उपमहाद्वीप तथा हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र के संबंध में चर्चा की। इस दौरान आतंकवाद का सामना करने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई।

*******

देश में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कल एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में श्री शाह ने देश में बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए किए जा रहे दीर्घकालिक उपायों और पिछले वर्ष हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के सिलसिले में उठाए गए कदमों की समीक्षा की।

*******

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्‍ला और तीन अन्‍य लोगों की अंतरिक्ष यात्रा का एक्जिओम-4 मिशन एक बार फिर स्‍थगित हो गया है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, एक्जिओम स्‍पेस और स्‍पेस एक्‍स की ओर से आज इस मिशन को अंत‍रिक्ष में भेजा जाना था, लेकिन फाल्‍कन-9 रॉकेट के परीक्षण के दौरान पाए गए तरल ऑक्‍सीजन के रिसाव को ठीक करने के लिए स्‍पेस एक्‍स की टीम को अतिरिक्‍त समय दिए जाने के कारण इसे स्‍थगित करना पड़ा। नासा ने कहा है कि रॉकेट की मरम्‍मत का काम पूरा होने के बाद इस मिशन की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

*******

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने देश में बेहतर कामकाज की राजनीति शुरू करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। आकाशवाणी समाचार के साथ पॉडकास्ट में श्री मल्होत्रा ​​ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स और विभिन्न अन्य वैश्विक रैंकिंग में भारत के उल्लेखनीय सुधार का श्रेय सरकार की सक्रिय नीतियों को दिया।

 

ये इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की बात कर रहा हूं, जिसमें आज भारत विश्‍वस्‍तर पर एक सौ साठ से 62वें पायदान पर आकर खड़ा हुआ है। उसके पीछे प्रधानमंत्री जी का वीज़न और मैं अगर एन.सी.ए. की बात करूं, आज एक कम्‍पनी ने, नई कम्‍पनी को इन्‍कॉर्पोरेट करना है, तो वो तीन या चार दिन में इन्‍कॉर्पोरेट हो जाती है, क्‍योंकि एव्री डॉक्‍यूमेंट हैज़ टू बी सब्मिटेड ऑनलाइन। पहले जहां चार-चार महीने लगा करते थे, छह-छह महीने लगा करते थे कम्‍पनी को इस्‍टाब्लिश होने में, आज तीन या चार दिन में अगर आपके डॉक्‍यूमेंट्स सही से सब्मिट हुए हैं, तो चार दिन में इन्‍कॉर्पोरेशन का सर्टि‍फिकेट मिलता है।

 

यह पूरा पॉडकास्ट आज आकाशवाणी के यूट्यूब चैनल NEWSONAIROFFICIAL और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।

*******

भारत में पिछले एक दशक में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सिद्धांतों का पालन करते हुए महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। आकाशवाणी समाचार पिछले 11 वर्षों में देश में विभिन्न क्षेत्रों में सरकार के कार्यों पर विशेष फीचर प्रस्तुत कर रहा है। इस क्रम में आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार सुधारों और अन्य उपायों से प्रत्येक नागरिक का जीवन सुगम, सुरक्षित और सम्मानित बना है।

 

सरकार ने पिछले एक दशक में मध्यम वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। आवास, स्वास्थ्य सेवा से लेकर शहरी गतिशीलता और डिजिटल पहुंच तक सरकार ने मध्यम वर्ग के जीवन को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की शहरी श्रेणी के अंतर्गत एक करोड़ 16 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी गई है और लगभग 93 लाख घर पहले ही पूरी हो चुके हैं। स्मार्ट सिटी मिशन ने सात हजार पांच सौ 45 स्वीकृत परियोजनाओं में से 93% को पूरा करके बुनियादी ढांचे को बदल दिया है। बीते एक दशक में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार चार गुना बड़ा है। वर्ष 2014 में मेट्रो नेटवर्क 248 किलोमीटर था, जो अब बढ़कर एक हजार किलोमीटर से अधिक हो गया है। वहीं, उड़ान योजना के अंतर्गत छह सौ 25 मार्गों के माध्यम से 88 हवाई अड्डों का जुड़ाव हुआ है, जिसने आम लोगों के लिए हवाई यात्रा को सस्ता और सुलभ बना दिया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना में से एक बन गई है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 41 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। वहीं, जन औषधि केंद्रों की संख्या अब 16 हजार से अधिक हो गई है। डिजीलॉकर जैसे प्लेटफॉर्म से अब तक 52 करोड लोग जुड़ चुके हैं। इस प्लेटफार्म ने लोगों को जरूरी कागजात को साथ रखने की चिंता को दूर किया है। वहीं आठ करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं वाला उमंग ऐप, दो सौ से ज्यादा विभागों की सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध करवा रहा है। इसने लोगों के जीवन को सुगम बना दिया है। सरकार की यह सभी पहल भारत के बढ़ते मध्यम वर्ग को गर्व, सुविधा और आत्मविश्वास के साथ जीने में मदद कर रही है। रहीसुद्दीन रिहान के साथ अमन यादव, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

*******

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी है। शहर के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कल मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

 

लगातार बड़े-बड़े स्‍कूल जो डिस्क्रिमिनेशन बच्‍चों के साथ कर रहे थे, वो सब अन्‍त हो गया। दिल्‍ली की जनता के लिए एक सुनहरा दिन है, जब दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री उनके नेतृत्‍व, उनकी अध्‍यक्षता में, कैबिनेट में दिल्‍ली स्‍कूल एजुकेशन ट्रांस्‍पेरेंसी इन फिक्‍सेशन बिल को अध्‍यादेश के रूप में जारी करने का प्रस्‍ताव पारित किया है।

*******

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को होने वाले योग संगम की मेजबानी के लिए देश भर से 50 हजार से अधिक संगठनों ने पंजीकरण कराया है। इस वर्ष का विषय है ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’

*******

भारतीय फुटबॉल टीम को कल शाम कोवलून में ए एफ सी एशियाई कप क्वालीफायर मैच में मेजबान हांगकांग से शून्‍य – एक से हार का सामना करना पडा। इस हार से भारत की सऊदी अरब में होने वाले 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएँ खतरे में पड़ गई हैं और वह  फीफा रैंकिंग में 133वें स्थान पर खिसक सकती है।

*******

अब आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ

धन्‍यवाद फरहत, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हाथ मिलाते हुए तस्‍वीर जनसत्‍ता ने प्रकाशित की है। पत्र लिखता है – प्रधानमंत्री ने 33 देशों की राजधानियों से लौटे सदस्‍यों से मुलाकात की, कहा – प्रतिनिधिमंडलों ने जिस तरह भारत की आवाज को आगे बढाया उसपर गर्व है।

रिफाइनरी के लिए उपयोगी बना समुद्र का खारा पानी। राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है।

फीस निर्धारण के लिए स्‍कूलों में समिति का होगा गठन, छात्रों के अभिभावक भी इसमें शामिल किए जायेंगे। फीस पर अभिभावकों के बिना फैसला नहीं, हिंदुस्‍तान सहित अधिकतर अखबारों की सुर्खी है।

देशभर में कोरोना संक्रमण के सक्रीय मामलों की संख्‍या बढने की खबर देशबन्‍धु ने प्रकाशित की है, पत्र लिखता है कोरोना मामलों की संख्‍या सात हजार के करीब पहुंची।

राजस्‍थान पत्रिका ने संयुक्‍त राष्‍ट्र का अध्‍ययन प्रकाशित किया। भारत सहित 14 देशों में सर्वेक्षण की रिपोर्ट, बढते खर्च से बच्‍चों की पर‍वरिश मुश्किल, परिवार नहीं बढा रहे युवा। धन्‍यवाद सरफिरोजी।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- उन्हें गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश में गए सर्वदलीय शिष्‍टमंडलों ने दुनियाभर को भारत की नीतियों से प्रभावी ढंग से अवगत कराया है।
  • भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में ले जाने वाले एक्सिओम-फोर मिशन का प्रक्षेपण तकनीकी खराबी के कारण फिर स्थगित हुआ।
  • दिल्‍ली सरकार ने वर्ष 2029 तक 3 लाख करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य रखा। अगले 5 वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचेगा।
  • दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने स्कूलों की फीस निर्धारित करने के अध्यादेश को मंजूरी दी। अध्‍यादेश राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
  • 21 जून को अतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम की मेजबानी के लिए देश भर से 50 हजार से अधिक संगठनों ने पंजीकरण कराया।
  • और फुटबॉल में, भारत 2027 एशियाई कप क्वालीफायर मैच में हांगकांग से शून्‍य-एक से पराजित हुआ।

*******