मुख्य समाचार:-
- कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने अमरीका यात्रा पूरी की।
- सिक्किम के भूस्खलन प्रभावित इलाकों से 28 नागरिकों और 20 सैन्यकर्मियों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 भारतीय कंपनियों को 9 रक्षा प्रौद्योगिकियां हस्तांतरित कीं।
- राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप का 12 देशों के नागरिकों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध आज से लागू।
- कार्लोस अल्काराज़ ने फ्रेंच ओपन टेनिस के इतिहास में सबसे रोमांचक फाइनल में यैनिक सिनर को हराकर ख़िताब जीता।
************
सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प से अवगत कराने के उद्देश्य से अमरीका की यात्रा पूरी कर ली है। एक रिपोर्ट –
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अमरीका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ से भेंट की। भारतीय दल ने हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के प्रमुखों, इंडिया कॉकस के प्रमुखों और सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी के नेताओं से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कई देशों के दौरे के अंतिम चरण में प्रमुख वार्ताकारों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी, जिसे भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया के रूप में शुरू किया था। प्रतिनिधिमंडल 3 जून को अमरीकी राजधानी पहुंचा और कैपिटल हिल के साथ-साथ वाशिंगटन में भी कई बैठकें की गईं। सदस्यों ने अमरीकी सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ सांसदों को सीमा पार आतंकवाद पर भारत के रुख के बारे में जानकारी दी। इससे पहले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा कर चुका है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल जर्मनी की अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद कल दिल्ली पहुंचा। यात्रा से लौटने के बाद श्री रविशंकर ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा यूरोप भारत के साथ खड़ा है। हर जगह संसद के वरिष्ठ लोग मंत्रीगण, थिक टैंक, मीडिया और भारतीय कम्युनिटी से बातचीत हुई। भारत के प्रति पहलगाम के बर्बर आतंकवाद के खिलाफ बहुत गुस्सा है, और सभी ने कंडेम किया। भारत सरकार ने आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के सम्बंधों को उजागर करने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए 33 देशों का दौरा करने का कार्य सात बहु-पक्षीय प्रतिनिधिमंडलों को सौंपा था। समाचार कक्ष से वीरेन्द्र कौशिक।
************
सूचना और प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉक्टर एल. मुरूगन आज पुद्दुचेरी विधानसभा के लिए राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लीकेशन-नेवा का उद्घाटन करेंगे। संसदीय कार्य मंत्रालय ने सभी विधानमंडलों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए नेवा पहल शुरू की है। यह एक राष्ट्र- एक ऐप्लीकेशन के अनुरूप है।
************
महाराष्ट्र के अहमदनगर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के वाहन अनुसंधान तथा विकास प्रतिष्ठान ने 10 भारतीय कंपनियों को नौ रक्षा प्रणालियों की तकनीकें सौंपी हैं। इन प्रणालियों में रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, परमाणु (सी बी आर एन) टोही वाहन, माउंटेड गन सिस्टम, आतंकवाद निरोधी वाहन और वज्र-दंगा नियंत्रण वाहन शामिल हैं। समारोह में डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी प्रणालियों के असाधारण प्रदर्शन के लिए डीआरडीओ और रक्षा उद्योग की सराहना की है।
************
भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सिद्धांतों से प्रेरित होकर एक दशक में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। आकाशवाणी समाचार पिछले 11 वर्षों में प्रमुख क्षेत्रों में सरकार के प्रयासों पर एक विशेष फीचर लेकर आया है। आज हम पूर्वोत्तर भारत की विकास यात्रा के बारे में बता रहे हैं – एक ऐसा क्षेत्र जिसे कभी दूर-दराज के इलाके के रूप में देखा जाता था, अब यह सम्पर्क और प्रगति के प्रतीक के रूप में विकसित हो रहा है।
पिछले दशक में उत्तर पूर्वी भारत में एक आद्वितीय बदलाव देखा गया है। इस दौरान यह क्षेत्र अलगाव से एकजुटता की ओर बढ़ा है। इन प्रयासों ने क्षेत्र में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम कवरेज को कम करने का मार्ग भी प्रशस्त किया है, हाल ही में असम और अरुणाचल प्रदेश ने दशकों पुरानी सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए हैं। इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी पहले से कहीं अधिक बेहतर हुई है। 10 नए ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे, मिजोरम जैसे राज्य में नई रेलवे लिंक और ब्रह्मपुत्र पर रो-रो फैरी सेवाओं ने यात्रा को पहले से कहीं ज्यादा सुलभ बना दिया है। भोगीबील ब्रिज जैसे प्रमुख परियोजनाओं ने दूर दराज के इलाकों को भी आपस में जोड़ा है। पीएम डिवाइन और उन्नति 2024 जैसी योजनाएं नये आर्थिक अवसर खोल रही हैं। क्षेत्र को 135000 करोड रुपए से अधिक के बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं का समर्थन मिला है। जो बुनियादी ढांचे और आजीविका हो बढ़ावा देने के लिए है। यह क्षेत्र अब 15000 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए जल विद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में एक प्रमुख कदम उठा रहा है। आज उत्तर पूर्वी भारत सिर्फ एक सीमा नहीं है बल्कि भारत के विकास यात्रा का एक उभरता हुआ इंजन बन चुका है। अक्षत वैद्यान, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
***********
उत्तरी सिक्किम के चाटन में मूसलाधार बारिश के कारण हुई कई भूस्खलन तथा सड़क संपर्क टूटने से फंसे 28 लोगों और 20 सैन्य कर्मियों को कल हवाई मार्ग से बचाया गया। एक हेलिकॉप्टर ने पहली उड़ान में चाटन से 28 नागरिकों को निकाला, जिनमें पर्यटक, टैक्सी चालक और सरकारी अधिकारी शामिल थे जबकि 20 सैन्यकर्मी दूसरी उडान से पाकयोंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर लाए गए। एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने चाटन में तैनात सैन्य कर्मियों के लिए आवश्यक सामग्री भी पहुंचाई।
************
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का 12 देशों के नागरिकों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश आज से लागू हो जाएगा। नवीनतम यात्रा प्रतिबंध से अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन प्रभावित होंगे। बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला सहित सात अन्य देशों के लोगों का प्रवेश आंशिक रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
************
इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने हमास आतंकी मोहम्मद सिनवार का शव दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे एक सुरंग में से ढूंढ़कर उसकी पहचान कर ली है। आईडीएफ के अनुसार आतंकी सिनवार 13 मई को हवाई हमले में मारा गया था।
************
प्रतिष्ठित एक्सिओम-4 मिशन को कल शाम 5 बजकर 52 मिनट पर नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुरू किया जाएगा है। यह ऐतिहासिक मिशन अमेरिका, भारत, पोलैंड और हंगरी के चार अंतरिक्ष यात्रियों को लो अर्थ ऑर्बिट में 14-दिवसीय वैज्ञानिक मिशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाएगा। एक रिपोर्ट-
एक्सिओम-4 मिशन में भारत के सुभांशु शुक्ला, पोलैंड के स्लावोस उज़्नान्स्की, हंगरी के टिबोर कापू और अमेरिका की पैगी व्हिटसन सहित चार अंतरिक्ष यात्री हैं। नासा के व्हिटसन मिशन कमांडर की भूमिका में है। राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद सुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनने जा रहे हैं। उज़्नान्स्की और कापू का यह अपने-अपने देशों का दूसरा मानव अंतरिक्ष यान मिशन है। अंतरिक्ष यान के अगले दिन बुधवार को रात 10 बजे के आसपास अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है। अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन पर लगभग दो सप्ताह बिताएंगे और इस दौरान माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेंगे। एक्सिओम-4 मिशन नासा, इसरो और अन्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच साझेदारी को और गहरा करेगा। इससे भविष्य में अंतरिक्ष अन्वेषण का मार्ग प्रशस्त होगा। समाचार कक्ष से राजेश कुमार मीणा।
************
खेल जगत की हलचलों के साथ हैं मुकेश कुमार बल –
टेनिस में स्पेन के कार्लोंस अल्काराज ने कल रात पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में इटली के येनिक सिनर को हराकर फ्रैंच ओपन का खिताब जीत लिया है।, इसे पहले इटली की सारा ईरानी और जैस्मीन पाओलिनी की जोड़ी ने महिला डबल्स का खिताब जीता। इस जोड़़ी ने फाइनल में कजाकिस्तान की अन्ना डेनिलिना और सर्बिया की अलेक्जेंड्रा क्रुनिक की जोड़ी को हराया। इसके अलावा, हॉकी में भारत की जूनियर महिला टीम ने कल रात बेल्जियम के एंटवर्प में बेल्जियम को 3-2 से हरा दिया। भारत यूरोपीय दौरे के अपने दूसरे मैच कें कल बेल्जियम से खेलेगा। फुटबॉल में भारत की पुरुष टीम कल हांगकांग के काई टेक स्टेडियम में 2027 एएफसी एशियाई कप फाइनल राउंड के क्वालीफायर मैच में हांगकांग से खेलेगी। गुप सी का यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढे पाच बजे से शुरू होगा। उधर, भारतीय एथलीटों ने ताइवान एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में 12 स्वर्ण, तीन रजत और एक कास्य पदक जीते हैं। ताइपे में चैंपियनशिप के दूसरे और अंतिम दिन कल भारतीय खिलाडियों ने छह स्वर्ण, तीन रजत सहित 10 पदक जीते। विश्व टेबल टेनिस-डब्ल्यूटीटी कंटेंडर्स स्कोप्जे 2025 आज उतरी मैसेडानिया के स्कोपजे में शुरू हो रहा है। यह प्रतियोगिता इस महीने को 15 तारीख तक चलेगी। भारत की और मानव ठक्कर और मानुष शाह पुरुष सिंगल्स में खेलेंगे जबकि मनिका पत्रा महिला सिंगल्स वर्ण में भाग लेंगी। मानव ठक्कर और मानुष शाह पुरुष डबल्स स्पर्धा में भी भाग लेंगे। और, जर्मनी के म्यूनिख में आईएसएसएक विश्व कप 2025 निशानेबाजी में भारत का 36 सदस्यीय दल भाग ले रहा है। भारतीय दल का नेतृत्व मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले कर रहे हैं।
************
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान योग समावेश विषय पर तीन दिवसीय विशेष अयंगर योग कार्यशाला की मेजबानी करने जा रहा है। कार्यशाला आज से बुधवार तक दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच आयोजित होगी। लाइफ योगा सेंटर के प्रसिद्ध अयंगर योग शिक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में, अयंगर परंपरा की पहचान के अनुरूप सत्र सटीक शरीर मुद्रा तकनीकों और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर केंद्रित होंगे। इच्छुक प्रतिभागी dr.rsharma@aiia.gov.in ईमेल के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
************
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में आज रात साढे नौ बजे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। योग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरक्षित गोस्वामी और कमल किशोर चर्चा में भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान श्रोता योग अभ्यास और इसके लाभ के बारे में प्रश्न पूछ सकते है।
टेलीफोन नंबर हैं – 0 1 1 – 2 3 4 2- 1 0 5 0 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 तथा व्हाट्सएप नंबर है- 9 2 8 –9 0 9 –4 0 4 4.
श्रोता हैशटैग आस्क–एआईआर के जरिेये एक्स पर भी अपने प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं।
************
हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आज अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर रात में मौसम गर्म बना रह सकता है। तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर आज तेज बारिश की संभावना है।
************
सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के चार बैंकों ने कम किया ब्याज – घटेगी ईएमआई, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान के पहले पन्ने पर है।
हरिभूमि की सुर्खी है – बीते 11 सालों में आत्मनिर्भर भारत की धुरी बनी महिलाएं। नारी सशक्तिकरण केवल विचार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अभियान।
राजस्थान पत्रिका ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए अपना आकलन मुख पृष्ठ पर दिया है। लिखा है – जीडीपी और रोजगार बढ़ा, खज़ाना भरा।
देशबंधु ने मदुरै में गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान को सचित्र प्रकाशित किया है – तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बनेगी एनडीए सरकार।
अमर उजाला के अनुसार- विदेशमंत्री एस जयशंकर आठ से 14 जून की यूरोप यात्रा के पहले चरण में फ्रांस पहुंचे।
जनसत्ता और राष्ट्रीय सहारा के व्यापार पन्ने की खबर है – बाजा़र से विदेशी निवेशकों ने निकाले आठ हजार सात सौ 49 करोड़ रूपए। पत्र यह भी लिखते हैं- पिछले वित्त वर्ष में महाराष्ट्र में आया 19 दशमलव छह अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश।
वीर अर्जुन, दैनिक ट्रिब्यून, पंजाब केसरी और राष्ट्रीय सहारा की खबर है – इस्तीफा ही महाभियोग से बचा सकता है- जस्टिस यशवंत वर्मा को।
अमर उजाला, नवभारत टाइम्स और राष्ट्रीय सहारा सहित अधिकतर अखबारों ने फ्रेंच ओपन टेनिस में कार्लोस अल्काराज की “मैराथन खिताबी जीत” को प्रमुखता दी है। इतिहास का सबसे लंबा फाइनल मैच पांच घंटे 29 मिनट तक खेला गया।
************
मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने अमरीका की यात्रा पूरी की।
- सिक्किम के भूस्खलन प्रभावित इलाकों से 28 नागरिकों और 20 सैन्यकर्मियों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 भारतीय कंपनियों को 9 रक्षा प्रौद्योगिकियां हस्तांतरित कीं।
- राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप का 12 देशों के नागरिकों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध आज से लागू।
- कार्लोस अल्काराज़ ने फ्रेंच ओपन टेनिस के इतिहास में सबसे रोमांचक फाइनल में यैनिक सिनर को हराकर ख़िताब जीता।
************