Download
Mobile App

android apple
signal

March 16, 2025 9:48 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार :-

  • केंद्र ने तमिलनाडु के पिल्लई पक्कम और मनाल्लूर में दो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण समूह शुरू करने की घोषणा की।

  • वैश्विक वित्‍तीय कम्‍पनी मॉर्गन स्टेनली ने कहा है भारत वर्ष 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़कर विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

  • अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन शुरू।

  • म्यामां में लोकतंत्र समर्थकों पर सेना के हवाई हमले में 27 नागरिकों की मृत्‍यु और 30 घायल।

  • कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी, मौसम विभाग ने ओडिशा में आज लू चलने की सम्भावना व्‍यक्‍त की।

  • महिला पीमियर लीग क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीता।

********

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तमिलनाडु में दो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण समूह शुरू करने की घोषणा की है। ये समूह पिल्लई पक्कम और मनाल्लूर में ग्‍यारह अरब बारह करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन और विनिर्माण क्षेत्र में भारत की स्थिति को मजबूत करना है।

 

चेन्नई में ज़ेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक्स की नई विनिर्माण इकाई के उद्घाटन के दौरान कल यह घोषणा की गई। श्री वैष्णव ने कहा कि 15 एकड़ में यह इकाई तमिलनाडु के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग को प्रोत्‍साहन देने और पांच खरब के इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन और विनिर्माण का बाजार हासिल करने की भारत की महत्वाकांक्षा प्राप्‍त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

श्री वैष्‍णव ने कहा कि तमिलनाडु इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। उन्‍होंने कहा कि तमिलनाडु के लिए सरकारी सहायता में वृद्धि हुई है तथा राज्‍य को साठ अरब रुपये से अधिक के रेलवे बजट का लाभ मिला है। श्री वैष्णव ने कहा कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है।

 

श्री वैष्‍णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना की बदौलत हम भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं।

********

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे असम और मिजोरम के तीन दिन के दौरे पर हैं। एक रिपोर्ट ….

 

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर को कोकराझार जिले के धोतमा में ऑल बोडो स्‍टूडेंट्स यूनियन के 97वें वार्षिक सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। शाम को नई दिल्‍ली लौटने से पहले गुवाहाटी में पूर्वोत्‍तर के आठ राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ नए आपराधिक कानून की कार्यान्‍वयन की समीक्षा करेंगे। अमिनुल-हक-जद्दार, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।

********

इससे पहले कल, असम राइफल्स के बटालियन मुख्यालय को आइजोल शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर ज़ोखावसंग में स्थानांतरित किए जाने पर गृहमंत्री ने कहा कि यह निर्णय मिजोरम के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार समूचे पूर्वोत्तर को एकजुट करने और मजबूती प्रदान करने के लिए पिछले दस वर्ष से निरंतर कार्य कर रही है। 

 

नरेन्‍द्र मोदी सरकार, मोदी जी के नेतृत्‍व में दस साल से पूरे नॉर्थ-ईस्‍ट को मजबूत करने का, एकजुट करने का हर प्रयास कर रही है। नॉर्थ-ईस्‍ट में टूरि‍ज्‍़म से लेकर टेक्‍नोलॉजी तक, स्‍पोर्ट्स से लेकर स्‍पेस तक और एग्रीकल्‍चर से लेकर इंटरप्रि‍न्‍योरशिप तक हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम, नरेन्‍द्र मोदी सरकार गढ़ रही है।

********

वैश्विक वित्तीय कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत वर्ष 2028 तक जर्मनी को पीछे छोडते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था 35 खरब डॉलर की थी और अनुमान है कि 2026 तक यह 47 खरब डॉलर हो जायेगी।

 

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार 2028 में भारत की अर्थव्यवस्था बढकर 57 खरब डॉलर हो जायेगी और भारत जर्मनी से आगे निकल जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत दुनिया के सबसे अधिक मांग वाले उपभोक्ता बाजार के रूप में उभरा है और उसकी वैश्विक आर्थिक रैंकिंग में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि यह असाधारण बढोत्‍तरी संयोग से नहीं बल्कि वर्षों के दूरदर्शी नेतृत्व और साहसिक आर्थिक सुधारों का परिणाम है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में पार्टी ने कहा है कि जबसे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कार्यभार संभाला है तब से बदलाव का दौर शुरू हो गया है। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी पहल ने औद्योगिक नवाचार को प्रोत्‍साहित किया है जिसकी वजह से गांव, विनिर्माण केन्द्रों और शहर संपन्न आर्थिक केन्द्रों में बदल गए हैं। समाचार कक्ष से मैं विरेन्‍द्र कौशिक।

********

अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू हो गये हैं। नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इन पुरस्‍कारों के लिए नामांकन और सिफारिशें केवल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल पर ऑनलाइन स्‍वीकार की जाएंगी। एक रिपोर्ट ….

 

पद्म पुरस्‍कारों में पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल हैं। इन पुरस्‍कारों के अंतर्गत जाने-माने लोगों को उनके ‘उत्‍कृष्‍ट कार्य’ के लिए सम्‍मानित किया जाता है। पद्म पुरस्‍कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों और विषयों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियों तथा कार्यों के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या पुरूष और महिला के बीच भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। चिकित्‍सकों और वैज्ञानिकों को छोड़कर अन्‍य लोकसेवक तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले कर्मचारी पद्म पुरस्‍कारों के पात्र नहीं हैं। सुपर्णा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं शशि‍ भूषण त्रिपाठी।

********

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से आज प्रसारित होने वाले लेक्‍स फ्रिडमैन के साथ बातचीत का अपना पॉडकास्‍ट साक्षात्‍कार सुनने का अनुरोध किया है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि श्री फ्रिडमैन के साथ उनकी बहुत अच्‍छी बातचीत हुई। इस बातचीत में श्री मोदी के बचपन, हिमालय में बिताए गए समय और सार्वजनिक जीवन समेत कई अन्‍य मुद्दों पर चर्चा हुई। श्री फ्रिडमैन ने कहा कि उन्‍होंने तीन घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ पॉडकास्‍ट बातचीत की है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि यह उनके जीवन की सबसे प्रभावशाली बातचीत रहीं।

********

केन्‍द्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि हैदराबाद के बेगमपेट रेलवे स्टेशन का संचालन पूरी तरह से दक्षिण-मध्य रेलवे की महिला कर्मचारी करेंगी। श्री रेड्डी ने रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे आधुनिकीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्‍होंने कहा कि स्टेशन का शीघ्र ही पूरी तरह से महिला रेलवे स्टेशन के रूप में उद्घाटन किया जाएगा। बेगमपेट रेलवे स्टेशन को दो चरणों में आधुनिक बनाने के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। श्री रेड्डी ने कहा कि पुनर्विकास कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में लगभग 40 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। श्री रेड्डी ने कहा कि राज्य में 22 नई रेलवे परियोजनाओं के लिए लगभग 32 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

********

तेलंगाना में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- माओवादीयों के 64 सदस्यों ने पुलिस महानिरीक्षक, मल्टी जोन-वन चंद्रशेखर रेड्डी और भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित राज के समक्ष कल स्वेच्छा से आत्म समर्पण किया। इसके साथ ही पिछले दो महीनों में समर्पण करने वाले माओवादियों की कुल संख्या 122 हो गई है। पुलिस महानिरीक्षक ने मीडिया को बताया कि समर्पण करने वालों में 48 पुरुष और 16 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समर्पण करने वाले माओवादियों को तत्काल सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

********

म्‍यांमा में, लोकतंत्र समर्थकों के नियंत्रण वाले एक गांव पर सेना के हवाई हमले में छह बच्‍चों सहित 27 नागरिक मारे गए हैं। मांडले पीपुल्‍स डिफेंस फोर्स के प्रवक्‍ता ने कहा कि सिंगू के लेट पैन हला गांव में कुल हवाई हमले में 30 लोग घायल भी हुए हैं। मांडले पीपुल्‍स डिफेंस फोर्स, म्‍यामां के मुख्‍य विपक्षी दल का समर्थक है। पिछले वर्ष जुलाई में इसने सिंगू शहर पर कब्‍जा कर लिया था। इन गुटों की दशकों से अधिक लम्‍बे समय से स्‍वयात्‍तता की लड़ाई जारी है। उधर, अमरीक के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के आदेश के बाद अमरीका ने यमन की राजधानी सना पर कल कई हवाई हमले किये। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा कि ईरान समर्थित हौंसी विद्रोहियों के महत्‍वपूर्ण समुद्री गलियारे पर हमले बंद नहीं होने तक यह कार्रवाई जारी रहेगी। श्री ट्रम्‍प ने कहा कि अमरीकी युद्धक विमानों ने नौवहन, वायु और नौसेना की संपत्तियों की रक्षा और नौवहन स्‍वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकियों के ठिकानों और मिसाइल सुरक्षा प्रणाली पर हवाई हमले किए। उन्‍होंने कहा कि कोई भी आतंकी ताकत अमरीका के वाणिज्यिक और नौसैनिक जहाजों का स्‍वतंत्र रूप से आवागमन नहीं रोक सकता। श्री ट्रम्‍प ने ईरान को विद्रोही समूह का समर्थन बंद करने की भी चेतावनी दी है। इस बीच, अमरीका के मध्‍य और दक्षिणी भागों में आए बवंडर और भयंकर तूफान से 19 लोगों की मौत हो गई है। मिसौरी में सबसे अधिक ग्‍यारह लोगों की मृत्‍यु हुई। तूफान के कारण सौ से ज्‍यादा जंगलों में आग लग गई है। इससे दस करोड़ लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। तूफान के प्रभाव से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। तेज़ हवाओं के कारण टेक्‍सास, ओक्‍लाहोमा, अर्कांसस, मिसौरी, इलिनोइस और इंडियाना में दो लाख 60 हजार से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति प्रभातिव हुई है। मुकेश कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्ली। 

********

केन्‍द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज नई दिल्‍ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में फिट इंडिया उत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले सम्मेलन मे रस्‍सा कूद, क्रिकेट बॉलिंग और स्‍टेशनरी साइकिलिंग तथा पंजा लडाना जैसे खेलों का आयोजन होगा।

 

2019 में फिट इंडिया अभियान शुरू होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से रोजाना आधे घण्‍टे व्‍यायाम करने का आह्वान किया था।

 

फिट रहना उतना मुश्किल काम नहीं है, जितना कुछ लोगों को लगता है। फिटनेस की डोज़-आधा घंटा रोज़। इस मंत्र में सभी का स्‍वास्‍थ्‍य, सभी का सुख छिपा हुआ है।

********

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में कल रात मुम्‍बई में मुम्‍बई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स को आठ रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया है। डेल्‍ही कैपिटल्‍स की फाइनल में यह लगातार तीसरी हार है। मुम्‍बइ्र इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में डेल्‍ही कैपिटल्‍स नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी। हरमनप्रीत कौर प्‍लेयर ऑफ द मैच और नेट सिवर ब्रंट टूर्नामेंट की सबसे महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी चुनी गयी। उन्‍होंने इस टूर्नामेंट में 523 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की। अमेला कैप ने 18 विकेट लिए और उल्‍हें परपल कैप से नवाजा गया। अमनजोत कौर को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्‍कार मिला। भारतीय कुश्‍ती संघ ने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए विश्‍व चैंपियनशिप के पदक विजेता दीप पुनिया और अंतिम पंघल सहित तीस पहलवानों का चयन किया है। यह प्रतियोगिता 25 से तीस मार्च तक जॉर्डन के अम्‍मान में होगी। कुश्‍ती संघ के ट्रायल में पुरुषों की फ्री-स्‍टाइल और ग्रीको रोमन तक महिला वर्ग के लिए दस-दस पहलवानों का चयन किया गया है।

********

मौसम विभाग ने ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर आज भीषण लू चलने की आशंका व्‍यक्‍त की है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तरी तेलंगाना में आज और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, सौराष्ट्र तथा कच्छ में अगले दो दिन लू चलने की संभावना है।

 

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि ओडिशा में आज भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

********

कश्मीर के कई इलाकों में कल बर्फबारी और कुछ अन्‍य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी हुई। बांडीपुरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के कुछ इलाकों और घाटी के दूरदराज के इलाकों में भी बर्फबारी की खबर है।

********

अमरीका में ट्रंप प्रशासन का कई देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का विचार आज सभी समाचार पत्रों में छाया हुआ है। जनसत्ता लिखता है- इकतालीस देशों पर अमरीका लगा सकता है यात्रा प्रतिबंध। अमर उजाला की सुर्खी है – ट्रंप प्रशासन ने अंशिक या पूर्ण यात्रा प्रतिबंध के लिए तैयार की तीन श्रेणियां, अफगानिस्‍तान और भूटान के नागरिकों पर अमरीका जाने पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध। 

 

आयुष्‍मान योजना के लिए नई सिफारिशें, आयु सीमा 70 से घटाकर 60 साल करें- हरिभूमि की खबर है।

 

पहाडों पर हिमपात और मैदानी इलाकों में वर्षा से गिरा तापमान दैनिक जागराण की सुर्खी है। जनसत्ता ने कश्‍मीर में बर्फ गिरने की खबर सचित्र प्रक‍ाशित की है। । वहीं हि‍न्‍दुस्‍तान ने दिल्‍ली समेत कई शहरों में तापमान तेजी से बढने की खबर प्रकाशित की है।

 

राष्‍ट्रीय सहारा ने नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की खबर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है सुनीता और बुच के वापसी की तैयारी, फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों का स्‍थान लेने के लिए दल रवाना।

********

मुख्य समाचार एक बार फिरः-

  • केंद्र ने तमिलनाडु के पिल्लई पक्कम और मनाल्लूर में दो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण समूह शुरू करने की घोषणा की।

  • वैश्विक वित्‍तीय कम्‍पनी मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि भारत वर्ष 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़कर विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

  • अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन शुरू।

  • म्‍यामां में लोकतंत्र समर्थकों पर सेना के हवाई हमले में 27 नागरिकों की मृत्‍यु और 30 घायल।

  • कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी, मौसम विभाग ने ओडिशा में आज लू चलने की सम्भावना व्‍यक्‍त की।

  • महिला पीमियर लीग क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीता।

********