सियोल के विदेश मंत्रालय ने आज बताया कि दक्षिण कोरिया, अमरीका और जापान के शीर्ष राजनयिक इस सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री चो ह्यून आज दोपहर होने वाली वार्ता में अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया के साथ शामिल होंगे। यह वार्ता उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन द्वारा ट्रम्प प्रशासन के साथ बातचीत के लिए खुलेपन का संकेत देने के बाद हो रही है, बशर्ते वाशिंगटन प्योंगयांग के परमाणु निरस्त्रीकरण की अपनी माँग छोड़ दे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर कोरियाई मुद्दों के अलावा, तीनों पक्ष हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के संयुक्त प्रयासों पर चर्चा कर सकते हैं। इसमें इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता पर भी चर्चा हो सकती है।
Site Admin | सितम्बर 22, 2025 2:27 अपराह्न
सियोल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया, अमरीका और जापान के शीर्ष राजनयिक इस सप्ताह न्यूयॉर्क में त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे
