दिसम्बर 7, 2024 5:00 अपराह्न

printer

मुम्बई और अहमदाबाद में सात स्थानों पर छापों के दौरान साढ़े तेरह करोड़ रूपये की नकदी जब्त

प्रवर्तन निदेशालय ने आज मुम्बई और अहमदाबाद में सात स्थानों पर छापों के दौरान साढ़े तेरह करोड़ रूपये की नकदी जब्त की। बैंक ऑफ महाराष्ट्र और नासिक मर्चेंट कोऑपरेटिव बैंक के खातों से लेनदेन की जांच में विभिन्न कंपनियों को सैकड़ों करोड़ रुपये के हस्तांतरण का पता चला। उधर, डमी संस्थाओं के खातों से पर्याप्त राशि निकाली गई और मुंबई, अहमदाबाद और सूरत में हवाला ऑपरेटरों को भेजी गई। इससे पहले इस मामले से जुड़े नासिक मर्चेंट कोऑपरेटिव बैंक की मालेगांव शाखा पर नवंबर में छापेमारी की गई थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला