अगस्त 17, 2024 4:05 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय सदस्‍यों की बैठक नई दिल्‍ली में चल रही है  

 

 भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय सदस्‍यों की बैठक नई दिल्‍ली में चल रही है। पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में भाजपा के सदस्‍यता अभियान और संगठन के चुनाव तथा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा होने की आशा है। इस बैठक में पार्टी के राष्‍ट्रीय सदस्‍य, राज्‍य प्रभारी और सह-प्रभारी, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष तथा राज्‍य भाजपा संगठन के महासचिव भागीदारी कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा के सदस्‍यों की यह पहली बडी बैठक है।