नवम्बर 20, 2024 8:45 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि गयाना में उनका स्‍वागत स्‍मृति में सदैव बना रहेगा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि गयाना में उनका स्‍वागत स्‍मृति में सदैव बना रहेगा। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि वह गयाना के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद इरफान अली, प्रधानमंत्री ग्रेनाडा डिकोन मिटचेल, बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले तथा गयाना के मंत्रियों से मिलकर प्रसन्‍न हैं।

    श्री मोदी ने कहा कि भारत केरीकॉम के साथ विभिन्‍न क्षेत्रों में और सहयोग बढ़ाने का उत्‍सुक है।