अप्रैल 29, 2025 5:21 अपराह्न

printer

नैनीताल जिले के लालकुआँ और छत्तीसगढ़ के दुर्ग के बीच एक मई से विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा

 

नैनीताल जिले के लालकुआँ और छत्तीसगढ़ के दुर्ग के बीच एक मई से विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन कुल नौ फेरों के लिए चलाई जाएगी। जून माह तक इसका संचालन जारी रहेगा।
 
ट्रेन दुर्ग से हर गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजकर 20 मिनट पर लालकुआँ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद शुक्रवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर यह रेलगाड़ी लालकुआँ से चलकर अगले दिन शाम चार बजे दुर्ग पहुंचेगी।
 
रेलगाड़ी में जनरल, सामान्य शयनयान और वातानुकूलित शयनयान सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।