जनवरी 5, 2025 7:42 अपराह्न

printer

दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्‍टाचार करने और विकास न करने का आरोप लगाया

आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नई मेट्रो रेल लाइन और रीजनल रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम-आरआरटीएस के उद्धाटन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार द्वारा हमारे नेताओं को जेल भेजा गया। श्री केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी इसे मुद्दा बनाती तो आज केंद्र तथा दिल्‍ली सरकार की आरआरटीएस और मेट्रो लाइन का उद्घाटन नहीं होता।

    वहीं, दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्‍टाचार और विकास न करने का आरोप लगाया। श्री सचदेवा ने कहा कि अगर दिल्ली में कोई विकास कर सकता है तो वह सिर्फ भाजपा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज दिल्‍ली को 12 हजार दो सौ करोड रुपयों से अधिक की विकास परियोजनाएं की सौगात दी है।