अप्रैल 14, 2025 2:24 अपराह्न

printer

तीरंदाजी विश्‍व कप के पहले चरण में अमरीका के फ्लोरिडा में भारत के धीरज बोम्‍मादेवरा ने कांस्‍य पदक जीता

तीरदांजी में आज सुबह अमरीका के फ्लोरिडा में तीरदांजी विश्‍व कप – 2025 में भारत के धीरज बोम्मदेवरा ने रजत पदक जीता। धीरज ने पुरूषों के निजी रिकर्व स्‍पर्धा में एन्ड्रेस टेमिनो मेडिएल को 6-4 से हराया। यह इस प्रतियोगिता में धीरज का दूसरा पदक भी है।

 

इस जीत के साथ भारत में तीरदांजी विश्‍व कप में कुल 4 पदक जीते। जिसमें एक स्‍वर्ण, एक रजत और दो कास्‍य पदक हैं। भारतीय टीम पदक तालिका में चौथे स्‍थान पर रही।

 

इससे पहले तरून दीप राय और अतनू दास के साथ धीरज ने रिकर्व पुरूष टीम स्‍पर्धा में एक रजत पदक जीता। कंपाउंड मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम और रिषभ यादव की जोडी ने स्‍वर्ण पदक जीता। वहीं अभिषेक वर्मा, रिषभ यादव और ओजस देवताले की पुरूष कंपाउंड टीम ने कास्‍य  पदक जीता।