जनवरी 1, 2025 6:51 अपराह्न

printer

जीएसटी संग्रह सात दशमलव तीन प्रतिशत से बढ़ कर एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये से अधिक

दिसंबर 2023 की तुलना में पिछले महीने कुल सकल वस्तु और सेवा कर – जीएसटी संग्रह सात दशमलव तीन प्रतिशत से बढ़ कर एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुआ। दिसंबर 2023 में कुल सकल जीएसटी राजस्व एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये था। दिसंबर में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 32 हजार आठ सौ 36 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी 40 हजार चार सौ 99 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत आईजीएसटी संग्रह 47 हजार सात सौ 83 करोड़ रुपये और उपकर 11 हजार चार सौ 71 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल नवंबर में कुल जीएसटी संग्रह आठ दशमलव पांच प्रतिशत से बढ़कर एक लाख 82 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहा।